राज्य कृषि समाचार (State News)

निवाड़ी विधायक एवं कलेक्टर ने फसलों के नुकसान की जानकारी ली

05 मार्च 2024, निवाड़ी: निवाड़ी विधायक एवं कलेक्टर ने फसलों के नुकसान की जानकारी ली – निवाड़ी विधायक श्री अनिल जैन एवं कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने  गत दिनों  जिले में हुई ओला वृष्टि एवं तेज हवा के साथ बारिश से प्रभावित गांवों में क्षतिग्रस्त फसलों के नुकसान की जानकारी ली। उन्होंने ग्राम लाड़पुरा, मड़ोर, महाराजपुरा, राधापुर सहित विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर किसानों से चर्चा पर फसलक्षति का का जायजा लिया।

निवाड़ी विधायक श्री जैन ने इस विषय को तत्परता से संज्ञान में लेकर कलेक्टर श्री विश्वकर्मा के साथ प्रभावित गांवों में क्षतिग्रस्त फसलों का निरीक्षण कर सर्वे कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा  कि  सर्वे में कोई किसान शेष न रहे ताकि सभी प्रभावित किसानों को राहत मिल सके। इस अवसर पर श्री राजेश पटेरिया, संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि पटवारी, राजस्व अधिकारी सहित किसान उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement