राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि महाविद्यालयों हेतु राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित

24 अगस्त 2020, रायपुर। कृषि महाविद्यालयों हेतु राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित भारत सरकार के गृह मंत्रालय विभाग द्वारा कोविड-19 महामारीकाल के दौरान विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न शिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन का निर्णय लिया गया है। गृह मंत्रालय द्वारा यह निर्णय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्राप्त प्रस्ताव पर तथा विभिन्न राष्ट्रीय शिक्षा संस्थानों की सहमति के बाद लिया गया है।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाएं सितम्बर माह से प्रारंभ की जाएंगी। इसी परिपेक्ष्य में कृषि महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा (ए.आई.ई.ई.ए.) – 2020 का आयोजन 07 से 08 सितम्बर, 2020 को किया जाएगा। इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट icar.nta.nic.in पर ऑनलाइन  आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से छात्र देश के किसी भी कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु पात्रता प्राप्त कर सकते हैं, इस हेतु प्रत्येक विश्वविद्यालय में 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित होती है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी परीक्षा सेे संबंधित आधिकारिक वेबसाईट पर परीक्षा की तारीख से लगभग 15 दिन पहले प्रवेश पत्र, रोल नंबर, केन्द्र, तिथि, पाली एवं समय डाउनलोड कर सकेंगे।

Advertisement
Advertisement

अभ्यर्थी और उनके अभिभावक नवीनतम अपडेट के लिए संबंधित परीक्षा की वेबसाईट अथवा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की वेबसाईट www.nta.ac.in पर निरंतर निरीक्षण करते रहें । इस संबंध में अधिक जानकारी अथवा किसी अन्य स्पष्टीकरण के लिए संबंधित ईमेल आईडी icar@nta.ac.in या 8287471852, 8178359845, 9650173668, 9599676953 एवं 888235680 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement