नाबार्ड की महिला सशक्तिकरण पर पहल
13 अगस्त 2025, उज्जैन: नाबार्ड की महिला सशक्तिकरण पर पहल – राष्ट्रीय हथकरघा दिवस में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड )द्वारा तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन शहर में किया । शुभारंभ अवसर पर श्रीमती कलावती यादव अध्यक्ष नगर पालिका निगम उज्जैन, श्रीमती सी. सरस्वती, मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड, म.प्र. क्षेत्रीय कार्यालय, श्री एस.सी. साहू, महाप्रबंधक, तथा श्री सलिल जोकरकर, उपमहाप्रबंधक नाबार्ड उपस्थित थे।
कार्यक्रम में एलडीएम श्री बलराम बैरागी, श्रीमती कविता चौहान, क्षेत्रीय प्रबंधक, म.प्र. ग्रामीण बैंक, श्री अमित मालवीय, निदेशक, आरसेटी, सहित कई विभागीय अधिकारी, स्वयं सहायता समूहों के सदस्य, कारीगर और हितधारक शामिल हुए।
हथकरधा से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु हाथ से निर्मित उत्पादो जिनमे चंदेरी और माहेश्वरी साड़ियाँ, विदिशा की कालीन व गलीचे, भैरवगढ़ की बाटिक, टाई एंड डाई उत्पाद, बैडशीट्स, बाघ प्रिंट, जूट बैग्स और हस्तनिर्मित राखियाँ आदि के स्टाल लगाए गए । इस अवसर पर मुख्य महा प्रबंधक, नाबार्ड श्रीमती सरस्वती ने कहा कि “हथकरघा केवल वस्त्र नहीं, हमारी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। इस क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय है, जो न केवल परिवार की आजीविका बल्कि परंपराओं के संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।” उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि नाबार्ड हथकरघा उत्पादों को बाजार से जोड़ने, डिज़ाइन विकास, प्रशिक्षण और उत्पादक समूहों के गठन में निरंतर सहयोग कर रहा है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: