प्राकृतिक खेती मिशन की निगरानी समिति बैठक सम्पन्न
27 अगस्त 2025, आगर मालवा: प्राकृतिक खेती मिशन की निगरानी समिति बैठक सम्पन्न – मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे की अध्यक्षता में प्राकृतिक खेती मिशन (एनएमएमएफ) की निगरानी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।
बैठक में प्राकृतिक खेती के अन्तर्गत जिले के 25 क्लस्टर जिसमें जिले के 3125 कृषक प्रत्येक क्लस्टर में 125 कृषक जो प्राकृतिक खेती करने, संवर्धन, संरक्षण प्रमाणीकरण, ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग करने हेतु 2-3 क्लस्टर के बीच राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत चयनित कृषक सखियों का चयन एवं अनुमोदन ब्लॉक स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी द्वारा किया गया था, उस पर जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी से 50 कृषि सखियों का अनुमोदन किया गया और साथ ही 17 भारतीय बायो रिसोर्स सेंटर (बी.आर.सी.) का भी अनुमोदन किया गया। संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा नेशनल मिशन ऑफ नेचुरल फार्मिंग के अन्तर्गत जिले को विभिन्न घटकों में जारी किए गए लक्ष्यों के बारे में विस्तृत रूप से परियोजना संचालक आत्मा, श्री विजय चौरसिया द्वारा बताया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा निर्देशित किया गया कि कृषि सखी का प्रशिक्षण वृहद एवं गुणवत्तापूर्ण किया जाए ।
बैठक में कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र श्री मनीष कुमार, उपसंचालक पशुपालन, डॉ. आर.सी. पंवार, जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम श्री संजय सक्सेना, उपसंचालक उद्यानिकी श्री अर्जुन सिंह राजपूत, सचिव कृषि उपज मंडी आगर श्री आनंद सिंह, बी.टी.एम. आगर श्री मेहरबान सिंह यादव एवं राहुल बामनिया सहित आत्मा के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: