मंदसौर में पहली बार पीला मोजेक पर मिला मुआवजा
11 अक्टूबर 2025, मंदसौर: मंदसौर में पहली बार पीला मोजेक पर मिला मुआवजा – मंदसौर जिले के छोटे से गाँव अरनिया देव में रहने वाले किसान श्री राधेश्याम पाटीदार इस साल बड़ी उम्मीदों के साथ अपनी सोयाबीन की फसल बोए थे। हर रोज़ वे खेत में जाकर पौधों की बढ़त देखते, मेहनत करते, और अच्छे उत्पादन के सपने देखते थे। लेकिन मौसम ने करवट ली और अचानक पीला मोजेक रोग ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। देखते ही देखते हरी-भरी फसल पीली पड़ने लगी, पत्तियाँ सिकुड़ने लगीं, और पूरा खेत जैसे सूखने लगा। राधेश्याम के लिए यह बहुत बड़ा झटका था। महीनों की मेहनत और पूंजी एक झटके में खत्म होती दिख रही थी।
लेकिन इस बार हालात कुछ अलग थे। सरकार ने किसानों की इस परेशानी को समझा और पहली बार पीला मोजेक रोग से प्रभावित सोयाबीन फसल पर मुआवजा राशि देने का निर्णय लिया। राधेश्याम पाटीदार को 5000 का मुआवजा मिला, और उनके पिताजी को 21000 की राहत राशि दी गई। जब उन्हें यह खबर मिली, तो उनके चेहरे पर राहत की मुस्कान आ गई।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture