महाराष्ट्र में बाढ़ से जूझ रहे किसानों को बड़ी राहत, सीएम फडणवीस ने 31,628 करोड़ का राहत पैकेज किया घोषित
09 अक्टूबर 2025, भोपाल: महाराष्ट्र में बाढ़ से जूझ रहे किसानों को बड़ी राहत, सीएम फडणवीस ने 31,628 करोड़ का राहत पैकेज किया घोषित – महाराष्ट्र के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सरकार ने बाढ़ से प्रभावित राज्य के किसानों के लिए अब तक के सबसे बड़े राहत पैकेज का ऐलान किया है। कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और वित्त मंत्री अजीत पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषणा कि सरकार की तरफ से राज्य के किसानों के लिए 31,628 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके तहत, प्रत्येक किसान को प्रति हेक्टर किसानों को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। साथ ही, पीएम आवास योजना के तहत लोगों को नए घर बनाकर दिए जाएंगे।
फडणवीस ने बताया कि बाढ़ और भारी बारिश से किसानों की फसलें पूरी तरह तबाह हो गई हैं, गांवों में काफी नुकसान हुआ है। इससे किसानों की आर्थिक हालत डगमगा गई है और मानसिक तनाव भी काफी बढ़ गया है। ऐसे में सरकार ने ठान लिया है कि हर तरह से किसानों की मदद करेंगे। उन्होंने ये भी कहा, सरकार सिर्फ पैसे ही नहीं देगी, इंसानियत के नाते भी किसानों के साथ खड़ी है।
रबी फसल के लिए मिलेगी अतिरिक्त सहायता
सीएम ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित किसानों को प्रति हेक्टेयर 10,000 रुपए की मदद दी जाएगी। इसके अलावा रबी फसलों के लिए भी अतिरिक्त सहायता दी जाएगी, जिसके लिए सरकार ने 6,500 करोड़ रुपये अलग से रखे हैं। फसल नुकसान के लिए कुल 6,175 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है। इसके अलावा हर पात्र किसान को औसतन 17,000 रुपये की फसल बीमा राशि मिलेगी। इसके लिए 18,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बीमा पैकेज जारी किया जाएगा। इससे किसानों को दोबारा खेती शुरू करने में राहत मिलेगी।
जिनके घर बाढ़ में उजड़ गए हैं, उनके लिए भी सरकार ने इंतजाम किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें नया घर मिलेगा। फडणवीस ने यही कहा किसी को भी खुले में नहीं रहना पड़ेगा, सरकार हर परिवार के सिर पर छत देने के लिए तैयार है।
दुकानदारों को मिलेगी 50 हजार रुपए की सहायता
सिर्फ किसान ही नहीं, जिन दुकानदारों का बाढ़ में नुकसान हुआ है, उन्हें भी सरकार द्वारा 50 हजार रुपए तक की आर्थिक मदद दी जाएगी। इससे छोटे दुकानदारों को फिर से कारोबार पटरी पर लाने में आसानी होगी।
हर किसान तक पहुंचेगी सरकारी मदद
फडणवीस ने भरोसा दिलाया कि सरकार हर गांव, हर किसान तक राहत पहुंचाएगी। अफसर मैदान में उतर चुके हैं, और जल्द ही पैसों का वितरण शुरू होगा। कोशिश है कि दिवाली से पहले ही किसानों के खाते में पैसा पहुंच जाए। उन्होंने कहा- मुसीबत की इस घड़ी में सरकार किसान भाइयों के साथ पूरी ताकत से खड़ी है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture