Advertisement8
Advertisement
राज्य कृषि समाचार (State News)पशुपालन (Animal Husbandry)

Madhya Pradesh: गुना में पशुपालकों को राहत! सिर्फ ₹10/किलो में मिल रहा भूसा, जानें खरीद केंद्र

04 अगस्त 2025, भोपाल: Madhya Pradesh: गुना में पशुपालकों को राहत! सिर्फ ₹10/किलो में मिल रहा भूसा, जानें खरीद केंद्र – गुना जिले में हाल ही में हुई अधिक वर्षा के कारण कई पशुपालकों को पशुओं के लिए चारे और भूसे की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपसंचालक डॉ. एस.एस. राठौर ने जानकारी दी है कि पशुपालक जिले के विभिन्न स्थानों से उचित दामों में भूसे की खरीदी कर सकते हैं।

कहां से मिलेगा भूसा और क्या है कीमत?

प्रशासन ने जिले के कुछ निश्चित केंद्रों से भूसा खरीदने की जानकारी साझा की है, जहां कीमत केवल ₹10 प्रति किलो तय की गई है। इनमें पहला विकल्प है कुशवाह भूसा टाल, जो सैयदपुरा कैंची कारखाना, कैंट रोड, गुना में स्थित है। यहां पशुपालक ₹10 प्रति किलो यानी ₹700 प्रति क्विंटल की दर से भूसा खरीद सकते हैं। संपर्क के लिए मोबाइल नंबर 9993099475 और 7999819345 उपलब्ध हैं।

Advertisement
Advertisement

इसके अलावा पशुपालक शिवहरे भूसा टाल, जो लूसन बगीचा, कैंट क्षेत्र में स्थित है, से भी भूसा खरीद सकते हैं। यहां भी दर ₹10 प्रति किलो (₹900 प्रति क्विंटल) रखी गई है। संपर्क के लिए मोबाइल नंबर 9165583760 उपलब्ध है।

तीसरा विकल्प है गौरी भूसा भण्डार, जो हरिपुर रोड, बूढ़े बालाजी आंगनबाड़ी के पास स्थित है। यहां भूसे की कीमत ₹10 प्रति किलो यानी ₹800 प्रति क्विंटल तय की गई है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9893734643 पर संपर्क किया जा सकता है।

Advertisement8
Advertisement

पशुपालकों से अपील

डॉ. राठौर ने जिले के पशुपालकों से अपील की है कि वे समय रहते उपरोक्त केंद्रों से भूसे की व्यवस्था कर लें ताकि पशुओं के चारे में किसी तरह की समस्या ना हो। प्रशासन का प्रयास है कि किसी भी पशुपालक को चारे की कमी के कारण नुकसान ना उठाना पड़े।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement5
Advertisement