राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश: गोबर से बने पेंट को मिलेगी मान्यता, गौशालाओं को मिलेगा नया आय स्रोत

16 सितम्बर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश: गोबर से बने पेंट को मिलेगी मान्यता, गौशालाओं को मिलेगा नया आय स्रोत – पशुपालन मंत्री श्री लखन पटेल ने कहा है कि गोबर से बने पेंट को मान्यता प्रदान कर उसके विपणन में सहयोग किया जाए, जिससे राज्य की गौशालाएं अतिरिक्त आय अर्जित कर सकेंगी। उन्होंने सुझाव दिया कि पशुओं के इलाज के लिए हर 50 हजार पशुओं पर एक मोबाइल यूनिट तैनात हो, और पशु चिकित्सालयों व औषधालयों को सुदृढ़ किया जाए। इसके साथ ही, आगामी 21वीं पशु संगणना के लिए कर्मचारियों को टैबलेट प्रदान करने की बात भी कही गई।

श्री पटेल ने यह सुझाव उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित पशुपालन और डेयरी मंत्रियों की बैठक में दिया, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह ने की। इस अवसर पर मध्यप्रदेश पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम के सेंट्रल सीमन स्टेशन को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रबंध संचालक डॉ. राजू रावत और प्रभारी डॉ. दीपाली देशपांडे ने प्राप्त किया।

Advertisement
Advertisement

बैठक में विभिन्न राज्यों के पशुपालन मंत्रियों ने अपने-अपने राज्यों की योजनाओं और भारत सरकार की अपेक्षाओं पर चर्चा की। केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने डेयरी सेक्टर को संगठित करने और सहकारी समितियों के माध्यम से इसे विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राज्यों को नस्ल सुधार और पशुओं को बीमारियों से मुक्त करने पर ध्यान देना होगा, ताकि दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी हो सके।

बैठक में भारत सरकार द्वारा पशुपालन और डेयरी क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों पर भी प्रेजेंटेशन दिया गया। इसमें बताया गया कि वैश्विक स्तर पर भारत की पशुपालन में मजबूत स्थिति है। इस बैठक में 15 राज्यों के पशुपालन मंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement