मध्यप्रदेश: देवास में बागवानी क्लस्टर विकास योजना के लिए आवेदन आमंत्रित
11 अक्टूबर 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश: देवास में बागवानी क्लस्टर विकास योजना के लिए आवेदन आमंत्रित – मध्यप्रदेश के देवास जिले के उपसंचालक उद्यान राजू बड़वाया ने बताया कि हॉर्टिकल्चर क्लस्टर विकास कार्यक्रम अंतर्गत पात्र संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित है। क्लस्टर निर्माण की कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में कार्य करने के लिए पात्र उत्पादक संगठनों (FPO/FPC) के साथ उनके संघ, सहकारी समितियां, पार्टनरशिप फर्म, संगठन आदि संस्थाएँ पात्र होगी। जिनका फार्म गेट मूल्य 100 करोड़ तक होना चाहिए एवं आवेदक परियोजना लागत का 20 प्रतिशत शेयर स्वयं वहन करने का प्रावधान है। योजना संबंधित अधिक जानकारी के लिये कार्यालय उप संचालक उद्यान मल्हार नर्सरी बालगढ़ रोड देवास में सम्पर्क कर सकते है।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा “हॉर्टिकल्चर क्लस्टर विकास कार्यक्रम” (Cluster Development Programme)- (CDP) संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य बागवानी उत्पादों के उत्पादन, गुणवत्ता, मूल्य संवर्धन एवं विपणन को प्रोत्साहित कर कृषकों की आय में वृद्धि करना है।
इसके अंतर्गत मल्टी, कमोडिटी हाई-वैल्यू क्लस्टर एवं पैरी अर्बन क्लस्टर की पहचान एवं विकास किए जाने का प्रावधानिक किया गया। योजनान्तर्गत मुख्य उद्यानिकी फसलों जैसे आलू, प्याज, लहसून, टमाटर, पत्तागोभी, फूलगोभी, भिण्डी, बैगन, कैप्सीकम, ककड़ी, कडूवर्गीय, फसले, धनिया, नीबू, अदरक हरी मिर्च, लहसून आदि तथा वैकल्पिक फसले जैसे स्क्वैश, कटहल, बीनस्, सुरजना, चुकंदर, आदि को चयनित किया गया है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture