राज्य कृषि समाचार (State News)पशुपालन (Animal Husbandry)

पशुपालक अपने पशुओं का बीमा कराएं- डॉ. त्रिपाठी हरदा

07 दिसंबर 2024, हरदा: पशुपालक अपने पशुओं का बीमा कराएं- डॉ. त्रिपाठी हरदा – भारत सरकार, पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा पशुपालकों को किसी कारणवश पशु मृत्यु से होने वाले वित्तीय नुकसान से सुरक्षा प्रदान करने के लिये राष्ट्रीय पशुधन मिशन अंतर्गत पशुधन बीमा योजना के तहत 2024-25 के लिये पालतू दुधारू पशुओं का बीमा किया जाएगा। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. एस.के. त्रिपाठी ने बताया कि जिले में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी के माध्यम से पालतू दुधारू पशुओं का बीमा किया जायेगा। योजना के अंतर्गत प्रति परिवार 1 हितग्राही के अधिकतम 10 पशुओं का बीमा प्रीमियम अनुदान पर किया जा सकता है। जिला स्तर पर यह कार्य पशुपालन विभाग के समन्वय से बीमा कंपनी द्वारा किया जायेगा।

उप संचालक डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि पशुओं का बीमा 1 वर्ष, 2 वर्ष या 3 वर्ष के लिये किया जा सकता है। उन्होने बताया कि 1 वर्ष के लिये बीमा प्रीमियम दर 3.72 प्रतिशत, 2 वर्ष के लिये 7.35 प्रतिशत एवं 3 वर्ष के लिये 9.00 प्रतिशत होगी। कुल बीमा प्रीमियम पर सभी वर्गों के लिये 85 प्रतिशत अनुदान होगा एवं शेष को 15 प्रतिशत राशि हितग्राही अंश के रूप में पशुपालक द्वारा बीमा कंपनी को भुगतान की जावेगी। पशु चिकित्सक द्वारा बीमा कंपनी के प्रतिनिधि के सहयोग से बीमा करते समय पशु की पहचान के लिये पशु के कान में यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर वाला ईयर टैग लगाया जायेगा तथा पशु स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। यह कार्य बीमा कंपनी के मोबाइल ऐप से किया जायेगा। दुर्घटना से पशु मृत्यु को छोड अन्य प्रकरणों में बीमा दिनांक से 21 दिवस पश्चात पशु मृत्यु के दावे मान्य होंगें।

Advertisement
Advertisement

उप संचालक डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि पशु की मृत्यु के 24 घंटे के अंदर पशु के मृत्यु की प्रथम सूचना तथा मृत पशु की ईयर टैग के साथ फोटो हितग्राही द्वारा बीमा कंपनी के फोन नंबर 1800-2666 एवं ईमेल cattleintimationnlm.mp@icicilombard.com पर देनी होगी। उप संचालक डॉ. त्रिपाठी ने जिले के सभी पशुपालकों से भारत सरकार की पशुधन बीमा योजना अंतर्गत अपने पशुओं का बीमा कराने के लिये अनुरोध किया है, जिससे कि किसी भी विषम परिस्थिति में पशु  मृत्यु के कारण आर्थिक हानि से सुरक्षा प्राप्त हो सके।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement