राज्य कृषि समाचार (State News)

इलेक्ट्रिक एवं जैन प्लंबिंग के नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ

02 जुलाई 2025, (दिलीप दसौंधी, मंडलेश्वर): इलेक्ट्रिक एवं जैन प्लंबिंग के नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ – रवि ट्रेडर्स कसरावद एवं जैन इरिगेशन सिस्टम लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान  में गत  दिनों इलेक्ट्रिक एवं जैन प्लंबिंग के नूतन प्रतिष्ठान का शुभारंभ जैन इरिगेशन सिस्टम लि जलगांव के अंतर्राष्ट्रीय केला विशेषज्ञ ,वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं मार्गदर्शक डॉ.के.बी. पाटिल ने किया। डॉ पाटिल ने केले की खेती पर विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर क्षेत्र के प्रगतिशील किसान श्री हेमंत पटेल, माकड़ खेड़ा  एवं श्री रेवाराम  वर्मा, टिगरियाव मंचासीन थे।

डॉ पाटिल ने केले की आधुनिक तकनीक की  स्मार्ट फार्मिंग खेती से जुड़ी जानकारी जैसे आधुनिक केला उत्पादन तंत्र, जिसमें किसानों को केले की खेती में पौध रोपण से लेकर किस तरीके से खाद और पानी की व्यवस्था रखनी चाहिए और केले में लगने वाली बीमारियों से बचकर अच्छा गुणवत्ता उत्पन्न कैसे किया जाए इस पर विस्तार से प्रकाश डाला। आपने केले की  बंच व्यवस्था , बंच  इंजेक्शन, बंच स्प्रे , फ्रूड केयर मैनेजमेंट कैसे करें एवं  तकनीक का उपयोग करके अधिक उत्पादन कैसे लें इसके बारे में भी बताया।  डॉ पाटिल ने कहा कि टिशु कल्चर और ड्रिप तंत्र ज्ञान से निमाड़ का केला उत्पादक विदेश में निर्यातक बन रहा है ।

Advertisement
Advertisement

 कंपनी के प्लंबिंग मैनेजर श्री अमित पंडित ने  घर बनाने के लिए जो प्लंबिंग पाइप लगते हैं जैसे  यू पीवीसी , सी पीवीसी , एसडब्ल्यूआर की  गुणवत्ता एवं उत्पादों के बारे में बताया। कार्यक्रम में सहयोगी किसान श्री अरविंद पाल, श्री तिलोक पाल, श्री महेंद्र पाटीदार, श्री योगेश बामने, श्री प्रताप वर्मा , श्री मंसाराम वर्मा ,श्री सोनू पटेल ,श्री रंजीत पटेल, श्री  महेश वर्मा, श्री दिनेश मंडलोई, श्री वासुदेव पाटोदा एवं श्री  प्रकाश पाटोदा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जैन इरिगेशन के एग्रोनॉमिस्ट  श्री अजहर जैदी एवं प्लंबिंग इंजीनियर श्री शुभम ठाकुर ने किया। आभार प्रदर्शन रवि ट्रेडर्स के  प्रोप्राइटर श्री रविंद्र पाल ने किया।

Advertisements
Advertisement3
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement