सरकारी योजनाएं (Government Schemes)राज्य कृषि समाचार (State News)

Ladli Behna Yojana: का नया अपडेट कितने पैसे मिलेंगे और कब आएंगे?

पीपलरावां में होगा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम, किसानों और पेंशनधारियों को भी मिलेगी राहत राशि

10 फ़रवरी 2025, भोपाल: Ladli Behna Yojana: का नया अपडेट कितने पैसे मिलेंगे और कब आएंगे? – मध्यप्रदेश सरकार सोमवार को लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की 1.27 करोड़ महिलाओं के खातों में 1553 करोड़ रुपये अंतरित करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देवास जिले के सोनकच्छ तहसील के ग्राम पीपलरावां में आयोजित कार्यक्रम में यह राशि ट्रांसफर करेंगे। इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और किसान कल्याण योजना के तहत भी लाभार्थियों के खातों में सहायता राशि भेजी जाएगी।

  • लाड़ली बहना योजना के तहत 1.27 करोड़ महिलाओं को 1553 करोड़ रुपये मिलेंगे।
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 56 लाख हितग्राहियों को 337 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
  • किसान कल्याण योजना के 81 लाख किसानों को 1624 करोड़ रुपये की राशि अंतरित होगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस कार्यक्रम में 144 करोड़ रुपये के 53 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। इसमें 102 करोड़ रुपये के 37 कार्यों का लोकार्पण और 42 करोड़ रुपये के 16 कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री यादव विभिन्न सरकारी योजनाओं के हितग्राहियों से संवाद करेंगे और उनसे योजनाओं के प्रभाव व जरूरतों को लेकर चर्चा करेंगे। हालांकि, इन योजनाओं के प्रभाव और लाभ को लेकर विपक्ष और कई सामाजिक संगठनों की अलग-अलग राय बनी हुई है। यह चर्चा मुख्यतः Ladli Behna Yojana पर केंद्रित होगी।

लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) का ज़मीनी असर

प्रदेश सरकार का कहना है कि लाड़ली बहना योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, लेकिन इस योजना की वित्तीय स्थिरता और दीर्घकालिक प्रभाव को लेकर विशेषज्ञों के अलग-अलग मत हैं। वहीं, किसान कल्याण योजना के तहत राहत राशि को लेकर भी लगातार नई मांगें उठ रही हैं।

Advertisement8
Advertisement

सरकार की ओर से यह राशि जारी करने से लाभार्थियों को तत्काल राहत जरूर मिलेगी, लेकिन इससे जुड़ी प्रशासनिक प्रक्रियाओं, भुगतान में पारदर्शिता और भविष्य में योजना के वित्तीय भार को लेकर सवाल उठाए जाते रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इन योजनाओं का राजनीतिक प्रभाव भी देखने लायक होगा।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement