राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश में 5 मार्च से लाडली बहना योजना के फार्म भरे जायेंगे

21 फरवरी 2023, भोपाल: मध्यप्रदेश में 5 मार्च से लाडली बहना योजना के फार्म भरे जायेंगे – मध्यप्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पांच मार्च से लाडली बहना योजना शुरू की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 5 मार्च को समारोह पूर्वक इस योजना का शुभारंभ करेंगे।

इसी दिन से पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र दर्ज करने की प्रक्रिया आरंभ होगी। सभी वर्गों की महिलाएं इस योजना के लिए पत्र हैं। जो महिला आयकर दाता नहीं है वह इस योजना के लिए पात्र है। जिस परिवार के पास 5 एकड़ से कम जमीन है उसकी भी सभी विवाहित तथा अविवाहित महिलाएं योजना के लिए पात्र होंगी। आवेदन पत्र के साथ समग्र आईडी, मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रथम पृष्ठ की फोटो कापी जिसमें बैंक खाता और आईएफएससी का अंकन हो देना अवश्यक है। आय प्रमाण पत्र के लिए स्वघोषित आय का घोषणा पत्र मान्य होगा।

लाडली बहना योजना के आवेदन पत्र भरवाने के लिए प्रत्येक गांव तथा शहरी क्षेत्र के वार्डों में 5 मार्च से शिविर लगाये जायेंगे। इस योजना से पात्र महिला को हर महीने एक हजार रूपये की राशि उनके बैंक खाते में दी जायेगी। प्रारंभिक तौर पर यह योजना पांच वर्षों के लिए लागू की गयी है।

महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (20 फरवरी 2023 के अनुसार) 

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement