राज्य कृषि समाचार (State News)

खरगोन में 24 हजार मेट्रिक टन से अधिक उर्वरक का है स्टॉक

गेहूँ व चना बुवाई में जुटे किसान

04 नवम्बर 2022, खरगोन: खरगोन में 24 हजार मेट्रिक टन से अधिक उर्वरक का है स्टॉक – मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बेस ने गुरुवार को वीसी के माध्यम से जिला कलेक्टर्स को रबी के मौसम में किसानों को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए बैठक ली। सीएस श्री बेस ने समस्त कलेक्टर्स को खाद के स्टॉक और वितरण व्यवस्था के लिए मॉनीटिरिंग करने के निर्देश दिए है। वहीं सीएम हेल्पलाईन पर उर्वरक के सम्बंध में आने वाली शिकायतों पर भी निगरानी के निर्देश दिए है। उवर्रक से सम्बंधित अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने कृषि, सहकारिता, विपणन और वेयर हाउस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक ग्रुप बनाकर प्रतिदिन खाद के वितरण और स्टॉक से संबंधित जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार की समस्या हो उन्हें तुरंत अवगत कराएं। कृषि विभाग के सहायक संचालक श्री ठाकुर ने बताया कि जिले में अभी यूरिया, डीएपी, एमओपी, एनपीकेएस और एसएसपी उर्वरक कुल 24299.366 मैट्रिक टन स्टॉक उपलब्ध है। इसमें 10996.291 एमटी सहकारी सोसायटियों में 10810.260 एमटी निजी संस्थानों में, 3894.480 एमटी वेयरहाउस में और डीएमओ के पास 2492.815 एमटी का स्टॉक शामिल है।

किसान इन दरों पर खरीदे खाद  

मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ की अधिकारी श्वेता सिंह ने बताया कि किसान निर्धारित मूल्य पर ही खाद खरीदे। यूरिया प्रतिबेग की कीमत 266.50 रुपये, डीएपी 1350 रुपये, एनपीके 1470, पोटाश 1700, अमोनियम सल्फेट 1400, सुपर फॉस्फेट दानेदार 425 और सुपर फास्फेट बोरोनेटेड की कीमत 456 रुपये निर्धारित है।

जिले में अब तक ये है बुआई की स्थिति

कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 नवम्बर तक जिले में 19250 हेक्टेयर में चना बुवाई हो चुकी है। जिले में चने की बुवाई का प्रस्तावित अनुमान 1 लाख 40 हजार हेक्टेयर है। जबकि गेहू की बुआई का अनुमान 2 लाख हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित है। अब तक 5720 हेक्टेयर बुवाई हो चुकी है। जबकि मक्का व अन्य में 1750 हेक्टेयर, मटर 7 हेक्टेयर, सरसो 145 हेक्टेयर गन्ना 530 और आलू व अन्य 2250 हेक्टेयर में बुवाई की जा चुकी है।?

महत्वपूर्ण खबर: खाद की कालाबाजारी करने वाले पर तत्काल कार्यवाही करें : कलेक्टर

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *