राज्य कृषि समाचार (State News)

इंदौर के पेरिशेबल कार्गो से फल, फूल व सब्जी को बाहर भेजना होगा आसान

09 मार्च 2023, इंदौर: इंदौर के पेरिशेबल कार्गो से फल, फूल व सब्जी को बाहर भेजना होगा आसान – इंदौर क्षेत्र के किसानों के लिए यह खुश खबर है कि इंदौर एयरपोर्ट पर नए डॉमेस्टिक कार्गो टर्मिनल का काम बड़ी तेज़ी से चल रहा है। यहाँ 17,100 वर्ग मीटर क्षेत्र में स्ट्रांग रूम, कोल्ड स्टोरेज, डीजीआर रूम समेत कई सुविधाएं मिलेगी। इसकी सालाना क्षमता 62,000 मेट्रिक टन से भी ज्यादा रहेगी। इसके अलावा पेरिशेबल कार्गो पर भी काम चल रहा है। 300 वर्ग मीटर क्षेत्र में बन रही इस कार्गो सुविधा से फल, फूल, सब्जी एवं अन्य जल्दी खराब होने वाली चीजों को बाहर भेजना आसान हो जाएगा। पेरिशेबल कार्गो की सालाना क्षमता करीब 5475 मेट्रिक टन होगी।

उल्लेखनीय है कि इंदौर सांसद शंकर श्री लालवानी ने कोविड-19 की कठिन परिस्थितियों के बीच इंदौर को एयर कार्गो के मामले में आगे बढ़ाने के लिए प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया था जो कि अब पूर्णता की ओर है। श्री लालवानी ने एयरपोर्ट पर चल रहे इन कार्यों का निरीक्षण किया और कहा कि डॉमेस्टिक कार्गो के विस्तार से इंदौर के कारोबारियों को सहूलियत मिलेगी और बाहर सामान भेजना सुगम होगा। यह नया कार्गो टर्मिनल वर्तमान क्षमता से करीब 3 गुना अधिक क्षमता वाला होगा और पेरिशेबल कार्गो के बनने से किसानों को भी लाभ होगा और उनकी आय बढ़ेगी।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: मौजूदा गेहूं खरीद सीजन में किसानो को क्या रेट मिलने की उम्मीद करनी चाहिए ?

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement