राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान में देसी (DAESI) डिप्लोमा कोर्स में हुई अनियमितताएं उजागर

31 जुलाई 2025, इंदौर: राजस्थान में  देसी (DAESI) डिप्लोमा कोर्स में हुई अनियमितताएं उजागर – राजस्थान के कृषि मंत्री श्री किरोड़ीलाल मीणा द्वारा कृषि आदान से संबंधित मामलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिससे अमानक कृषि आदान का व्यापार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी कड़ी में श्री मीणा ने गत दिनों गंगरार स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित देसी ( DAESI ) डिप्लोमा कोर्स में की जा रही गंभीर अनियमितताओं को उजागर किया है, जहां विश्वविद्यालय द्वारा बिना प्रवेश प्रक्रिया व बिना परीक्षा के सीधे डिप्लोमा प्रदान किए जा रहे हैं। श्री मीणा ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

मंत्री  श्री मीणा ने बताया कि इन फर्जी डिप्लोमा के आधार पर अनेक अभ्यर्थियों ने खाद  -बीज विक्रय के लाइसेंस प्राप्त कर लिए हैं, जो स्पष्ट रूप से धोखाधड़ी है और कृषि क्षेत्र के लिए खतरनाक भी। इस मामले में अब तक जारी हुए समस्त डिप्लोमा और उनके आधार पर जारी लाइसेंसों की जांच की जाएगी तथा फर्जी डिप्लोमा और उसके आधार पर प्राप्त लाइसेंस को निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।  साथ ही इस फर्जीवाड़े के खेल में शामिल जिम्मेदारों को कानून के दायरे में लाया जाएगा।  

उल्लेखनीय है कि यह घटना सिर्फ राजस्थान तक ही सीमित नहीं है। मध्यप्रदेश में भी कई शिकायतें मिली हैं। अन्य राज्यों में भी यदि गंभीरता से जांच की जाए तो कई मामले सामने आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि कई व्यापारी हज़ारों में राशि देकर फर्जी तरीके से घर बैठे डिप्लोमा कोर्स हासिल कर रहे हैं। यदि इस मामले में देशव्यापी जांच की जाए तो  कई व्यापारी ,यूनिवर्सिटी और संबद्ध संस्थाएं इसकी जद में आ जाएंगे और फर्जीवाड़े का खुलासा हो सकता है।  इस संदर्भ में जानकारी  के लिए कृषक जगत ने लिंगाया विद्यापीठ (यूनिवर्सिटी)  ,फरीदाबाद कॉल किया।  प्रत्युत्तर में वहां के किसी निखिल ने बताया कि  DAESI डिप्लोमा कोर्स की फीस 27 हज़ार होगी , जिसे दो बार में भुगतान कर सकते हैं। एक बार में भुगतान करोगे तो एक हज़ार की छूट मिलेगी और 26 हज़ार में कोर्स हो जाएगा। निखिल ने कहा कि लाइसेंस के लिए यह कोर्स तो रेगुलर ही है , लेकिन हमारे यूनिवर्सिटी में आपको सिर्फ एक दिन परीक्षा देने के लिए आना होगा। यह बातचीत एक उदाहरण है कि देसी ( DAESI ) डिप्लोमा कोर्स में कैसे फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements