राज्य कृषि समाचार (State News)

रबी सीजन के पहले देहात के 15 और ग्रिड तैयार करने के निर्देश

23 जुलाई 2025, इंदौर: रबी सीजन के पहले देहात के 15 और ग्रिड तैयार करने के निर्देश – मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्य़ुत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक (एमडी) श्री अनूप कुमार सिंह ने कहा हैं रबी सीजन कंपनी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, अतः रबी सीजन प्रारंभ यानि अक्टूबर के पहले 15 ग्रिड और तैयार हो जाए, ताकि कृषि कार्य और ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा गुणवत्ता के साथ बिजली प्रदाय हो सके। मंगलवार दोपहर कंपनी क्षेत्र के इंदौर रीजन और उज्जैन रीजन के निर्माण शाखा एसटीसी के अधिकारियों की मिटिंग में उन्होंने प्रत्येक जिले के लंबित कार्यों की समीक्षा की। मंजूर कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कर पूर्णता प्रमाण पत्र मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने मुख्य अभियंता कार्य, मुख्य अभियंता परियोजना, भंडार शाखा, सिविल शाखा के प्रभारियों को समय सीमा में कार्य करने एवं सामग्री समय पर संबंधित क्षेत्रों तक पहुंचाने के निर्देश दिए, ताकि फील्ड में कार्य में अनावश्यक विलंब की स्थिति निर्मित न हो। श्री सिंह ने कहा कि अनावश्यक विलंब पाए जाने पर संबंधित प्रभारी अधिकारी को नोटिस भी जारी किया जाएगा।

श्री सिंह ने एसएसटीडी एवं आरडीएसएस के शेष कार्यों के बारे में संभागवार चर्चा की। प्रबंध निदेशक ने   ग्रिड, लाइनों, ट्रांसफार्मरों का कार्य करने वाली एजेंसियों के प्रभारियों से संपर्क कायम रखकर मंजूर कार्यों को समय पर पूर्ण कराने को कहा, ताकि नगरीय क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र, कृषि क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र में बिजली के नए कार्यों से उपभोक्ताओं सौगात मिल सके।  इस अवसर पर मुख्य अभियंता कार्य श्री एसएल करवाड़िया, श्री गिरीश व्यास, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री एससी वर्मा, श्री अचल जैन, संयुक्त सचिव श्री संजय मालवीय, अधीक्षण यंत्री श्री आरबी दोहरे , मुख्य वित्त अधिकारी श्री अजय़पाल सिंह अवास्य़ा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement