राज्य कृषि समाचार (State News)

उद्यानिकी महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

16 अगस्त 2025, छिंदवाड़ा: उद्यानिकी महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया – अधिष्ठाता उद्यानिकी महाविद्यालय डॉ.आर.सी.शर्मा द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः झंडा वंदन किया गया एवं जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के शिक्षण, अनुसंधान एवं विस्तार के क्षेत्र की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने सभी अधिकारी/कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।

 वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र छिंदवाड़ा डॉ.डी.सी. श्रीवास्तव ने कृषि विज्ञान केंद्र में हो रहे नवाचारों के विषय में विस्तार से बताया। वैज्ञानिक डॉ.गौरव महाजन ने अनुसंधान केंद्र एवं उद्यानिकी महाविद्यालय की उपलब्धियों को साझा किया।  सहायक प्राध्यापक डॉ.शिखा शर्मा द्वारा उत्साहवर्धन देशभक्ति कविता का वाचन करते हुए कार्यक्रम का संचालन किया गया। साथ ही  विद्यार्थियों  द्वारा कविता के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए  गए । कार्यक्रम को सफल बनाने में केंद्र के समस्त अधिकारी/कर्मचारी, श्रमिक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements