छिंदवाड़ा जिले में कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने कृषि रथ को किया रवाना
12 जनवरी 2026, छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा जिले में कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने कृषि रथ को किया रवाना – मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने रविवार को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रदेश में कृषक कल्याण वर्ष का शुभारंभ किया। इसी के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया, जिसमें राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री हरेन्द्र नारायन, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कृषकों ने उपस्थित होकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और मुख्यमंत्रीजी का उद्बोधन सुना। जिसके बाद जिला मुख्यालय में कलेक्टर कार्यालय परिसर से कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कृषि रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर श्री शेषराव यादव, श्रीमती ललिता घोघे, जिला पंचायत सदस्य श्री कमलेश उइके, श्री अजय सक्सेना, श्री विजय पांडे, श्री संजय सक्सेना, श्री संजय पटेल, श्री संतोष पटेल, श्री मेरसिंह चौधरी, श्री रामाराव लाडे, श्री राहुल वसूले, श्री मदन साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सुधीर जैन, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, उप संचालक पशुपालन विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार, उप संचालक उद्यानिकी श्री एम.एल. उइके, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ.आर.एल.राउत, डॉ.सरिता सिंह, डॉ.रिया ठाकुर, सहायक संचालक मत्स्य पालन श्री अंबुलकर, कृषि विभाग के सहायक संचालक कृषि श्रीमती सरिता सिंह, श्री धीरज ठाकुर, श्री नीलकंठ पटवारी, श्री दीपक चौरासिया, श्रीमती प्राची कौतू, सुश्री आकांक्षा शिवकर अश्विनी सिंह, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री सीएम अवस्थ, श्री डी.एस.घाघरे, विभाग के कृषि विस्तार अधिकारी, आत्मा के बीटीएम, एटीएम सहित किसान उपस्थित थे।
गांव – गांव पहुंचकर किसानों को जागरूक करेंगे कृषि रथ – उप संचालक कृषि श्री सिंह ने बताया कि आज जिले के प्रत्येक विकासखंड से एक – एक कृषि रथ का शुभारंभ किया गया है, जो निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार विकासखंड की प्रत्येक ग्राम पंचायत में पहुंच कर किसानों को जागरूक करेंगे तथा तकनीकी एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी देंगे। रथ के साथ जिला नोडल अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य पालन विभाग, सहकारिता विभाग के साथ ही पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, पंचायत सचिव/रोजगार सहायक, राजस्व विभाग के पटवारी, कोटवार भी उपस्थित रहकर आवश्यक जानकारी देंगे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


