राज्य कृषि समाचार (State News)

दुग्ध उत्पादन से लाभ अर्जित कर रहे गुरूसेवक सिंह

05 नवंबर 2025, श्योपुर: दुग्ध उत्पादन से लाभ अर्जित कर रहे गुरूसेवक सिंह – कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में पशुपालन एवं डेयरी विभाग अंतर्गत पशुपालकों को आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना का लाभ मिल रहा है, जिससे पशुपालक दुग्ध उत्पादन कर अपनी आजीविका प्राप्त कर रहे  हैं ।

ऐसे ही एक पशुपालक श्री गुरूसेवक सिंह है, जो बडौदा तहसील के ग्राम भैरूखेडी (फिलोजपुरा) के निवासी है। इन्हें पशुपालन विभाग के माध्यम से आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना अंतर्गत 8 लाख रूपये की यूनिट अंतर्गत 8 भैंसे  मिली थी, वर्ष 2024-25 में इस योजना के लाभ मिलने पर शासन की ओर से  डेढ़ लाख रूपये का अनुदान भी दिया गया।

पशुपालक श्री गुरूसेवक सिंह बताते हैं  कि उक्त योजना के तहत मिली 8  भैंसों  के माध्यम से दुग्ध उत्पादन हो रहा है। इसके लिए उन्होंने पशुशैड भी बनाया है और वर्तमान में सभी  बहिनसे  लगभग 35 लीटर दूध का उत्पादन कर रही है, जिन्हें विक्रय कर 63 हजार रुपये के लगभग आमदनी हो रही है।  उन्होंने बताया कि डेयरी उद्योग से उन्हें अच्छी खासी आमदनी हो रही है।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture