गुना को मिली वृहद सिंचाई योजनाओं की सौगात, PKC व कुंभराज परियोजना से लाखों किसानों को लाभ- CM यादव
26 जुलाई 2025, भोपाल: गुना को मिली वृहद सिंचाई योजनाओं की सौगात, PKC व कुंभराज परियोजना से लाखों किसानों को लाभ- CM यादव – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को गुना जिले को वृहद सिंचाई योजनाओं की ऐतिहासिक सौगात दी। उन्होंने ऐलान किया कि अब हर किसान के खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचेगा। इसके लिए पार्वती-कालीसिंध-चंबल (PKC) लिंक परियोजना और कुंभराज वृहद सिंचाई परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के जरिए किसानों की तकदीर और तस्वीर दोनों बदलेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब गुना, राजगढ़ और अशोकनगर जिलों के हजारों एकड़ खेतों में सिंचाई की सुविधा होगी, जिससे किसानों की फसल उत्पादन क्षमता और आय में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि कोई खेत सूखा न रहे और हर किसान समृद्ध हो।”
कुंभराज परियोजना से मिलेगा बारहमासी पानी
डॉ. यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मदद से करीब 5138 करोड़ रुपये की लागत वाली कुंभराज वृहद सिंचाई परियोजना को मंजूरी दी गई है। इससे गुना जिले की 97,500 हेक्टेयर कृषि भूमि को बारहमासी सिंचाई सुविधा मिल गई है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार भी जताया।
604 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन
मुख्यमंत्री ने गुना जिले में 175.76 करोड़ रुपये की लागत से 604 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीणजन मौजूद रहे।
13 जिलों के किसानों को मिलेगा फायदा
कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि 72 हजार करोड़ रुपये की लागत से बन रही PKC नदी लिंक परियोजना ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है। इससे 13 जिलों की 6 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी और 40 लाख लोगों को पानी का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश में सिंचाई का रकबा केवल 7 लाख हेक्टेयर था, जो अब बढ़कर 55 लाख हेक्टेयर हो गया है।
देश की सबसे बड़ी जल परियोजना को मिल रहा आकार
चाचौड़ा विधायक श्रीमती प्रियंका मीणा ने कहा कि ईआरसीपी-पीकेसी परियोजना देश की सबसे बड़ी परियोजना है, जो अब मध्यप्रदेश में साकार हो रही है। इससे गुना सहित 4 जिलों को लाभ मिलेगा और कृषि के साथ उद्योगों को भी जल उपलब्ध होगा।
किसानों को राहत देने वाली अन्य बड़ी परियोजनाएं
1. केन-बेतवा लिंक परियोजना (44,605 करोड़ रुपये): इससे 1.11 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित, 103 मेगावॉट बिजली उत्पादन और 44 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा।
2. तापी मेगा रिचार्ज परियोजना (19,000 करोड़ रुपये): यह विश्व की पहली भू-जल रिचार्ज योजना है, जिससे खंडवा और बुरहानपुर जिलों को लाभ होगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: