राज्य कृषि समाचार (State News)

एन एफ एल स्टाल पर अतिथि आगमन

03 जनवरी 2025, भोपाल: एन एफ एल स्टाल पर अतिथि आगमन – केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान में आयोजित कृषि मेले में नेशनल फर्टिलाइजर लि,ने स्टाल लगाकर अपने उत्पाद किसान यूरिया, किसान डीएपी, बेंटोनाइट सल्फर, किसान सागर रत्न, किसान एफ ओ एम,किसान पी डी एम, किसान सिटी कम्पोस्ट, किसान जैविक उर्वरक, किसान फसल सुरक्षा उत्पाद और अन्य उर्वरकों की विशेषताओं और उनके उपयोग पर जानकारी दी।

एन एफ एल के श्री राजेन्द्र सिंह चौहान, आंचलिक प्रबंधक ने किसानों को उर्वरकों की उपलब्धता और मांग से अवगत कराया। तीन दिवसीय कृषि मेले में स्टाल पर आये अतिथियों में श्री लखन पटेल मंत्री पशुपालन और डेयरी विभाग,श्री घनश्याम चंद्रवंशी, विधायक कालापीपल, श्री भरत बलियान, निदेशक, भारती मीडिया एंड इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (मेला आयोजक), श्री शिवेंद्र प्रताप राठौड़ (संस्थापक और सीईओ) इको फास्ट एग्री सॉल्यूशन (आयोजक), डॉ. सी आर मेहता (निदेशक सीआईएई), श्री प्रकाश पुदसैनी (पूर्व अध्यक्ष स्टूडेंट वर्ल्ड असेंबली नेपाल), डॉ. सुरेश कौशिक (पूर्व सीटीओ आईसीएआर-आईएआरआई), डॉ. एस. एस सिंधु (एमेरिटस वैज्ञानिक, आईसीएआर-आईएआरआई), डॉ वाई सी गुप्ता (पूर्व डीन वाई एस परमार यूनिवर्सिटी हिमाचल), प्रोफेसर डॉ. पी.बी.एस. भदोरिया पूर्व प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष। कृषि एवं खाद्य इंजीनियरिंग आईआईटी खड़गपुर तथा डॉ. आर. के. सिंह केवीके वैज्ञानिक प्रमुख थे।

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement