राज्य कृषि समाचार (State News)

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए मिलेगा 10 लाख तक का अनुदान – उद्यान विभाग बैतूल

09 सितम्बर 2025, बैतूल: खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए मिलेगा 10 लाख तक का अनुदान – उद्यान विभाग बैतूल – प्रधानमंत्री सूक्ष्म लघु उद्योग योजना के तहत अब जिले के युवाओं और उद्यमियों को खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े विभिन्न उद्योग लगाने पर परियोजना लागत का 35 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की इस योजना में पात्र हितग्राहियों को अधिकतम 10 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी।

योजना के अंतर्गत राइस मिल, आटा मिल, मसाला चक्की, पापड़ उद्योग, पास्ता उद्योग, नमकीन निर्माण, फल एवं सब्जी प्रसंस्करण इकाइयों, तेल निष्कर्षण संयंत्र, स्नैक्स, बिस्कुट, नूडल्स, चॉकलेट एवं कोको उत्पाद, सोया उत्पाद, डायबिटिक फूड सहित कई प्रकार के उद्योग स्थापित किए जा सकते हैं।खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में इच्छुक युवा और उद्यमी यदि आम, संतरा, नींबू, टमाटर, करेला, अमरूद, आंवला जैसे फलों एवं सब्जियों से जूस, कैंडी, आचार, मुरब्बा, पाउडर या अन्य उत्पाद तैयार करना चाहते हैं, तो उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल सकेगा।

जिला उद्यान विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार योजना का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा देना और कृषि उत्पादों का मूल्यवर्धन करना है। योजना से संबंधित अधिक जानकारी व आवेदन के लिए जिले  के इच्छुक आवेदक संपर्क कर सकते हैं श्री आरके कोरी, उप संचालक उद्यान जिला बैतूल मो- 9407329081, श्री संतोष कुमार ईवने वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी मो-9165568554, सुश्री संगीता उइके, ग्रा.उ.वि.अधि. मो- 8770340187 पर संपर्क कर सकते हैं।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements