मध्यप्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी! ‘बेस्ट फार्मर’ को मिलेगा ₹50,000 तक का पुरस्कार, आवेदन प्रक्रिया शुरू
02 अगस्त 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी! ‘बेस्ट फार्मर’ को मिलेगा ₹50,000 तक का पुरस्कार, आवेदन प्रक्रिया शुरू – मध्यप्रदेश सरकार किसानों को सम्मानित करने के लिए एक खास पहल कर रही है। इसके तहत, कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी या मत्स्य पालन जैसे क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाले किसानों को अब सरकार आर्थिक रूप से पुरस्कृत करेगी। यह पुरस्कार योजना “सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन (SMAE)” के अंतर्गत आत्मा परियोजना के माध्यम से चलाई जा रही है।
मूल्यांकन वर्ष 2024-25 के लिए यह आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसमें इच्छुक किसान 31 अगस्त 2025 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
विकासखंड और जिला स्तर पर मिलेगा पुरस्कार
उप संचालक सह परियोजना संचालक आत्मा, भोपाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह पुरस्कार योजना विभिन्न श्रेणियों में किसानों को उनके अद्वितीय प्रदर्शन, नवाचार और कृषि उत्पादन में योगदान के आधार पर प्रदान की जाएगी।
इसके तहत, विकासखंड स्तरीय प्रगतिशील किसानों को ₹10,000 और जिला स्तरीय प्रगतिशील किसानों को ₹50,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
इन क्षेत्रों के किसान कर सकते हैं आवेदन
इस योजना के अंतर्गत कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन और कृषि अभियांत्रिकी क्षेत्रों में बेहतर काम करने वाले किसान आवेदन कर सकते हैं।
यहां से प्राप्त करें आवेदन पत्र
इच्छुक किसान आत्मा परियोजना कार्यालय, कलेक्टर परिसर, भोपाल से संपर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन फार्म आत्मा जिला कार्यालय से भी लिए जा सकते हैं।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि जो किसान नवाचारों को अपनाकर बेहतर उत्पादन कर रहे हैं, उन्हें अन्य किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत बनाया जा सके और कृषि को लाभकारी व्यवसाय के रूप में बढ़ावा दिया जा सके।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: