देवास जिले के किसानों के लिए खुशखबरी, कृषि ऋण संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए विशेष कंट्रोल रूम शुरू
22 दिसंबर 2025, देवास: देवास जिले के किसानों के लिए खुशखबरी, कृषि ऋण संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए विशेष कंट्रोल रूम शुरू – मध्यप्रदेश के देवास जिले के किसानों को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित देवास से कृषि यंत्रों एवं कृषि ऋण वितरण समय अवधि व सुविधापूर्ण तरीके से किए जाने के उद्देश्य से तथा किसानों को ऋण वितरण में होने वाली समस्याओं के निराकरण करने की दृष्टि से जिला बैंक देवास में नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) बनाया गया हैं।
जिले के किसान ऋण वितरण की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करने, ऋण संबंधी जानकारी व अन्य संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए कन्ट्रोल रूम में नंबर 0755-2840615 एवं मोबाइल नम्बर 92855-08005 पर संपर्क कर सकते हैं। बैंक द्वारा सभी प्रकार के कृषि एवं अकृषि ऋण वितरण किए जाते हैं। जिले के कृषकों के लिए ऋण वितरण और अधिक सुविधाजनक हो सके इसके लिए कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार यह पहल बैंक द्वारा की गई है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


