राज्य कृषि समाचार (State News)

हिमाचल में युवाओं को स्वरोजगार का मौका दें: स्वीटजरलैंड की तर्ज पर प्लेटफॉर्म तैयार करें सरकार

22 अगस्त 2024, भोपाल: हिमाचल में युवाओं को स्वरोजगार का मौका दें: स्वीटजरलैंड की तर्ज पर प्लेटफॉर्म तैयार करें सरकार – स्वीटजरलैंड की तर्ज पर कृषि बागवानी और पर्यटन को विकसित कर युवाओ को स्वरोजगार के प्लेटफॉर्म तैयार करें सरकार-विनय कुमार ने कहा-हिमाचल से पलायन रोकने के लिए सरकार युवाओं के लिए स्वरोजगार अवसर दें देश में गिने चुने युवा उद्यमी अर्थव्यवस्था पर बड़ा परिवर्तन कर देश के विकास में योगदान दिया एंकर कुल्लू जिला मुख्यालय में स्वदेशी जागरण मंच स्वावलंबी  भारत अभियान विश्व में युवा उद्यमिता दिवस पर विचार वर्ग  आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता महेंद्र चावला ने की । इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक एवं पजांब ,जम्मू कश्मीर, हिमाचल  संगठनमंत्री  विनय कुमार मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया।इस मौके पर मुख्य अतिथि उद्योगपति अमनसूद, प्रदेश संयोजक गौतम राम, स्वयंसेवक संघ मंडी  संघ चालक राजीव  करीर पूर्व प्रदेश संयोजक नरोत्तम ठाकुर,प्रदेश महिला प्रमुख स्वदेशी  रूपा ठाकुर भी मौजूद रहे कार्यक्रम में सैकड़ो युवाओं ने भाग लिया।इस मौके पर  लेखक डाक्टर राज कुमार मितल के द्वारा लिखी 37  करोड़  सर्टाटअप का देश पुस्तक का विमोचन किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य बक्ता राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रचारक विनय कुमार ने  कार्यक्रम को सबोधित करते हुए स्वीजरलैंड का उदाहरण देते हुए कहाकि वहां की  पर कैपिटा इंनकम  ७५ लाख रूपये है और हिमाचल प्रदेश में 1 लाख २० हजार रूपये है। वीओ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संगठन मंत्री पंजाब जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि 1947 में जब देश आजाद हुआ। विश्व में व्यापार  हमारी हिस्सेदारी 3.8 थी और उसके बाद 1990 तक यह हिस्सेदारी 2% में आ गई। उन्होंने कहा कि हमारे देश में लाइसेंस राज था और युवाओं को नई फैक्ट्री चलाने के लिए बहुत कठिनाई होती थी उन्होंने कहा कि 1991 के बाद इसमें कुछ सरलीकरण हुआ लेकिन देश में युवा अपने पांव में अभी तक खड़ा नहीं हुआ उन्होंने कहा कि हमारे देश में युवा शक्ति देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अपने दम पर छोटी बड़ी कंपनियां बनाकर रोजगार के साथ-साथ अन्य लोगों को भी नौकरी देने के लिए तत्परता दिखाने की जरूरत है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश में कई कंपनियां है जिसमें ओला,शादी डॉट कॉम,ओयो,लैंस कार्ड जैसी कंपनियों चलने वाले युवाओं ने अर्थव्यवस्था पर बहुत बड़ा परिवर्तन किया है। रेखा की हिमाचल प्रदेश में सरकार को पलायन रोकने के लिए युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में नए अवसर तलाशने की जरूरत है ताकि भविष्य में प्रदेश का युवा प्रदेश में ही अपनी उर्जा लगाकर प्रदेश को आगे ले जाने के लिए अपना योगदान दे जिससे उसकी पर कैपिटा इनकम भी बढ़ोतरी हो और स्वीटजरलैंड की तर्ज पर कृषि बागवानी और पर्यटन क्षेत्र में आधुनिक तकनीक के के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करने चाहिए उन्होंने कहा कि युवा इस देश का भविष्य है आने वाले समय में इस देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं की सहभागिता जरूरी है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement