राज्य कृषि समाचार (State News)

बारिश और नमी के कारण फसलों का अंकुरण हुआ प्रभावित, किसानों को चिंता

09 जुलाई 2025, भोपाल: बारिश और नमी के कारण फसलों का अंकुरण हुआ प्रभावित, किसानों को चिंता – मध्यप्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है लेकिन इस कारण उत्पन्न नमी से विशेषकर सोयाबीन के साथ ही अन्य मौसमी फसलों का अंकुरण भी प्रभावित होने की बात किसानों ने कही है। इस कारण किसानों के सामने चिंता खड़ी हुई है। हालांकि कृषि वैज्ञानिक अब खेतों में भी पहुंचकर किसानों को सलाह दे रहे है। बता दें कि प्रदेश में खरीफ सीजन के दौरान सबसे अधिक सोयाबीन की खेती होती है।

सोयाबीन की फसल में उत्पन्न हुई इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा खेतों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि खेतों में हानिकारक फफूंद तेजी से पनप रहे हैं, जो बीज को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे अंकुरण प्रभावित हो रहा है। कृषि वैज्ञानिक बताते हैं कि इस वर्ष सोयाबीन की सभी वैरायटी में अंकुरण की समस्या आई है। किसान इस बात का ध्यान रखें की 60% से अंकुरण काम हुआ हो तो खेतों में दोबारा बुवाई करें। वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि वे अगर दोबारा बुवाई करते हैं तो बीज उपचार जरूर करें।साथ ही खेतों में जल निकासी की व्यवस्था रखें। ज्यादा नमी से फफूंद तेजी से फैलते हैं। किसानों का कहना है कि उन्होंने अच्छी गुणवत्ता के बीज खरीदे थे। फिर भी बीज खेत में खराब हो रहे हैं। इससे दोबारा बुवाई करनी पड़ रही है। इससे लागत बढ़ रही है। समय भी खराब हो रहा है। कृषि विभाग ने भी किसानों को सतर्क रहने को कहा है। विभाग ने बीज उपचार और खेत की सफाई पर जोर दिया है। कृषि वैज्ञानिकों के साथ-साथ कृषि विभाग के अधिकारी भी खेतों में पहुंच रहे हैं इनके द्वारा किए जा रहे निरीक्षण में पाया गया कि सोयाबीन की फसल में अंकुरण प्रभावित हो रहा है। कुछ बीज जमीन के अंदर ही सड़ गए हैं।

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement