राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान में गौशालाओं को अनुदान ऑनलाईन होगा

29 अप्रैल 2021,जयपुर। राजस्थान में गौशालाओं को  अनुदान ऑनलाईन होगा – खान एवं गोपालन मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया ने कहा है कि राजस्थान में गौशालाओं को अनुदान देनेे की प्रक्रिया को पारदर्शी और आसान बनाया गया है। अब गौशाला संचालकों को अनुदान के लिए सरकारी कार्यालयों तक आना जाना नहीं पड़ेगा बल्कि घर बैठे ही अनुदान के लिए आवेदन कर सकेंगे व आवश्यक औपचारिकताओं के बाद सीधे ही गौशालाओें को अनुदान राशि जारी हो सकेगी।

श्री जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार पिछले कुछ समय से गौशालाओं की अनुदान प्रक्रिया की जटिलताओं और अनावश्यक देरी को दूर कर पारदर्शी और आसान बनाने की दिशा में लगातार कदम उठा रही है। राज्य में 3 हजार से अधिक पात्र गौशालाओं को गोपालन विभाग द्वारा अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पारदर्शी और सरलीकृत व्यवस्था के तहत कदम बढ़ाते हुए सोमवार को ही राज्य में इंटीग्रेटेड गोपालन वेब पोर्टल शुरु किया गया है।

Advertisement
Advertisement

अब गौशाला संचालक इस पोर्टल पर स्वयं की एसएसओ आईडी बनाकर या ई मित्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों पर समयवद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए जिला संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग द्वारा भौतिक सत्यापन के आधार पर अनुदान राशि जारी की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि गत वित्तीय वर्ष के जनवरी से मार्च, 21 तिमाही के लिए 3125 पात्र गौशालाओं को सहायता राशि के रुप में 305 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement