राज्य कृषि समाचार (State News)

कोविड से बचाव के लिए नि:शुल्क बूस्टर डोज लगेगा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री का माना आभार

14 जुलाई 2022, भोपाल: कोविड से बचाव के लिए नि:शुल्क बूस्टर डोज लगेगा – मध्यप्रदेश के  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड से बचाव के लिए नि:शुल्क बूस्टर डोज व्यवस्था के निर्णय को प्रशंसनीय बताया है। मुख्यमंत्री ने इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार माना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जनहितकारी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी अभिनंदन के पात्र हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय केबिनेट की बैठक में 18 साल के ऊपर के नागरिकों को अगले 75 दिन के लिए कोविड-19 से बचाव हेतु लगाए जाने वाले बूस्टर डोज़ को फ्री किया गया है। यह व्यवस्था 15 जुलाई से प्रभावशील होगी। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा बूस्टर डोज की 9 माह की अवधि को 6 माह करने का भी हाल ही में निर्णय लिया गया है।

महत्वपूर्ण खबर: सोयाबीन कृषकों को कृषि विभाग की उपयोगी सलाह

Advertisements
Advertisement
Advertisement