ग्वालियर जिले में टोकन प्रणाली से खाद का वितरण
11 सितम्बर 2025, ग्वालियर: ग्वालियर जिले में टोकन प्रणाली से खाद का वितरण – जिले में किसानों को खाद की उपलब्धता और वितरण को व्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन ने ठोस कदम उठाए हैं। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर डबल लॉक, प्राथमिक सहकारी समितियों और अधिकृत निजी दुकानों से खाद का वितरण सुचारू रूप से कराया जा रहा है। खाद वितरण के लिए टोकन व्यवस्था लागू की गई है, जिससे किसानों को सहजता व सुविधाजनक तरीके से खाद की बोरी उपलब्ध हो रही है ।
ग्वालियर में लक्ष्मीगंज मंडी स्थित डबल लॉक खाद वितरण केंद्र पर सोमवार को 300 किसानों को टोकन देकर बारी-बारी से खाद उपलब्ध कराया गया। इसी तरह सोमवार दोपहर तक भितरवार मंडी में स्थित खाद वितरण केन्द्र पर 500 व प्राथमिक सहकारी संस्था छीमक पर 280 किसानों को टोकन वितरित कर खाद उपलब्ध कराया गया। जिले की अन्य प्राथमिक सहकारी संस्थाओं व निजी खाद बिक्री केन्द्रों पर भी टोकन प्रणाली के तहत खाद वितरित किया जा रहा है।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने खाद वितरण केन्द्रों पर किसानों के लिये छाया, पेयजल व शौचालय इत्यादि बुनियादी सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पूरी संवेदनशीलता के साथ किसानों को खाद उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा है कि खाद वितरण पर जिला प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है। साथ ही स्पष्ट किया गया है कि किसी भी प्रकार की अनियमितता या कालाबाजारी पर कठोर कार्रवाई होगी। कलेक्टर ने किसानों को भरोसा दिलाया गया है कि उनकी आवश्यकता के अनुसार समय पर खाद उपलब्ध कराई जाएगी।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture