मसाला खेती से किसानों की बढ़ेगी कमाई: बिहार सरकार देगी धनिया-मेथी की खेती पर अनुदान
21 जुलाई 2025, भोपाल: मसाला खेती से किसानों की बढ़ेगी कमाई: बिहार सरकार देगी धनिया-मेथी की खेती पर अनुदान – बिहार सरकार किसानों को अब मसाला फसलों की खेती के लिए आर्थिक मदद देने जा रही है। धनिया और मेथी की खेती करने पर किसानों को 40% से लेकर 50% तक अनुदान मिलेगा। इससे किसानों की आय में इजाफा होगा और वे पारंपरिक फसलों से हटकर नकदी फसलों की ओर बढ़ सकेंगे।
बीज की उपलब्धता और निगरानी व्यवस्था
राज्य सरकार किसानों को अच्छे किस्म के बीज उपलब्ध कराएगी। इसके लिए कृषि विभाग ने पूरी निगरानी व्यवस्था बनाई है। बीजों की गुणवत्ता से लेकर वितरण तक की व्यवस्था पारदर्शी होगी। योजना के तहत पूरे बिहार में 78,537 हेक्टेयर क्षेत्र में मसाला फसलों की खेती का लक्ष्य तय किया गया है। इसमें धनिया की खेती 30,457 हेक्टेयर और मेथी की खेती 1,463 हेक्टेयर में की जाएगी।
किसानों को मिलेगा सीधा आर्थिक लाभ
1. प्रति हेक्टेयर धनिया की खेती पर किसानों को 50,000 रुपये तक का अनुदान मिलेगा।
2. मेथी की खेती पर किसानों को 20,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की आर्थिक मदद दी जाएगी।
3. बीज का 50% खर्चा राज्य सरकार उठाएगी ताकि किसानों का उत्पादन लागत कम हो और मुनाफा बढ़े।
पंजीकरण अनिवार्य
किसानों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए डीबीटी पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। बिना रजिस्ट्रेशन कोई अनुदान नहीं मिलेगा। कृषि विभाग ने कहा है कि पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रहेगी ताकि किसानों को अनावश्यक भागदौड़ न करनी पड़े।
किसानों की आय बढ़ाना सरकार का उद्देश्य
कृषि विभाग का लक्ष्य है कि किसान मसाला फसलों की खेती कर अपनी आमदनी को कई गुना बढ़ा सकें। इससे ना केवल कृषि विविधता बढ़ेगी बल्कि स्थानीय बाजारों में मसालों की उपलब्धता भी सुनिश्चित होगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: