निवाड़ी में क़ृषि रथ के माध्यम से कृषकों को जागरूक किया
17 जनवरी 2026, निवाड़ी: निवाड़ी में क़ृषि रथ के माध्यम से कृषकों को जागरूक किया – अन्नदाताओं के कल्याण और समृद्धि को समर्पित “कृषक कल्याण वर्ष-2026 अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्रालय द्वारा वर्ष 2026 को किसान कल्याण के रूप मनाया जा रहा है। अन्नदाताओं के कल्याण और समृद्धि को समर्पित क़ृषि रथ के माध्यम से कृषकों को जागरूक किया
जैविक खेती एवं प्राकृतिक खेती क्षेत्र का विस्तार, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का प्रचार प्रसार, एकीकृत पोषक तत्व कीट एवं रोग प्रबंधन, कृषि को लाभकारी व्यावसाय बनाने के उपाय, फसल विविधीकरण को बढ़ावा देना, विभागीय कृषि योजनाओं का प्रचार प्रसार, प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना, ई-विकास प्रणाली अन्तर्गत ई-टोकन उर्वरक वितरण व्यवस्था, पराली प्रबंधन आदि के जागरूकता हेतु ग्राम ग्राम मजरा मकारा, मकारा, जुगायाई में क़ृषि रथ के माध्यम से कृषकों को जानकारी दी गई।
कार्यक्रम मे वरिष्ठ क़ृषि विकास अधिकारी, क़ृषि विस्तार अधिकारी, वरिष्ठ उद्यानिकी विस्तार अधिकारी,सहायक तकनीक प्रबंधक आत्मा आदि उपस्थित रहे। किसानों द्वारा सरकार की क़ृषि रथ योजना की खूब प्रशंसा की गई एवं प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


