बिहार में छोटी नर्सरी की स्थापना के लिए किसानों को दिया जा रहा है प्रोत्साहन
07 जुलाई 2025, भोपाल: बिहार में छोटी नर्सरी की स्थापना के लिए किसानों को दिया जा रहा है प्रोत्साहन – बिहार की सरकार द्वारा अपने राज्य में किसानों को छोटी नर्सरी की स्थापना के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है और इसके लिए एकीकृत बागवानी मिशन का संचालन हो रहा है। इसके माध्यम से लाभार्थी किसानों को नर्सरी की स्थापना के लिए अनुदान दिया जाएगा।
योजना के अंतर्गत छोटी नर्सरी की स्थापना के लिए न्यूनतम 0.4 हेक्टेयर एवं अधिकतम 1 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता होगी। इसमें किसान जिस ज़मीन पर नर्सरी की स्थापना करना चाहते हैं वह भूमि कम से कम ग्रामीण सड़क के पास होना चाहिए और भूमि में जल जमाव नहीं होना चाहिए।
कितना अनुदान मिलेगा
योजना के तहत छोटी नर्सरी की स्थापना के लिए उद्यान निदेशालय द्वारा इकाई लागत 20 लाख रुपए तय की गई है। इसमें 500 वर्ग मीटर का पॉली हाउस, 1000 वर्ग मीटर का शेड नेट हाउस, वर्मी कम्पोस्ट इकाई, जल भंडारण टैंक, फेंसिंग, मातृ वृक्ष खरीदने के लिए पौधे, भंडार गृह, सूक्ष्म सिंचाई आदि लागत शामिल है। इसमें लाभार्थी किसानों को इकाई लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। योजना के अंतर्गत किसानों को यह अनुदान दो किस्तों में दिया जाएगा। अनुमोदित मॉडल प्रोजेक्ट के फिक्स्ड कॉस्ट अवयव के तहत कार्य पूर्ण होने पर इकाई लागत का 60 प्रतिशत अनुदान प्रथम किस्त के रूप में दिया जाएगा। वहीं मॉडल प्रोजेक्ट के अन्य अवयवों के तहत कार्य पूर्ण होने पर शेष 40 प्रतिशत अनुदान द्वितीय किस्त के रूप में दिया जाएगा। योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को भूमि पर आवश्यकतानुसार मिट्टी भराई का काम स्वयं के संसाधन से कराना होगा। वहीं पानी के स्रोत हेतु ट्यूबवेल, पंपिंग सेट, बिजली कनेक्शन आदि की सुविधा नर्सरी हेतु चयनित ज़मीन पर किसानों के स्वयं की होना चाहिए।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: