खरगोन में सघन रोपण का विस्तार: श्री सोलंकी
27 अगस्त 2024, खरगोन: खरगोन में सघन रोपण का विस्तार: श्री सोलंकी – केंद्रीय कपास अनुसंधान केंद्र नागपुर द्वारा विस्तारित सघन रोपण कपास विधि (एचडीपीएस) का जिले में भी विस्तार हुआ है। कृषि विभाग द्वारा 1 हजार हे. में इस पद्धति से कपास की खेती करवाई जा रही है। कपास फसल का मुआयना करने उप संचालक कृषि श्री मेहताब सिंह सोलंकी एवं परियोजना संचालक आत्मा श्री मदन सिंह कनाश हितग्राही कृषकों के खेतों में पहुंचे। ग्राम वेजापुरा में कपास फसल का अवलोकन किया, इस दौरान कृषकों को अधिक उत्पादन की तकनीकी जानकारी दी। जिले में इस पद्धति की सफलता को देखते हुए अगले साल रकबे में वृद्धि संभव है। अधिकारियों के दल ने गोगांवा विकासखंड में स्थित गोगावा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी (एफपीओ) द्वारा 170 हेक्टर में स्वीटकॉर्न मक्का फसल को देखा। कंपनी के सीईओ श्री मोहन सिसौदिया ने बताया खेत से ही स्वीटकार्न मक्का का 10 से 15 रु प्रति किलो के हिसाब से आसानी से विक्रय किया जा रहा है। इस साल जिले में खरीफ फसल लगभग 2 लाख 20 हजार हे. क्षेत्र में लगाई गई है। उप संचालक कृषि श्री सोलंकी ने कृषकों से अपील की है कि खाद, बीज, कीटनाशक को खरीदते समय पक्का बिल अवश्य लें एवं लाइसेंसधारी विक्रेताओं से ही खरीदें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर नजदीकी कृषि विस्तार अधिकारी या जिला स्तर पर उपसंचालक कृषि कार्यालय में शिकायत दर्ज करवायें। भ्रमण के दौरान सहायक संचालक कृषि श्री प्रकाश ठाकुर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री गिरधारी भावर भी उपस्थित थे I
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: