राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि स्नातकों का शैक्षणिक भ्रमण दल रवाना

20 अप्रैल 2022, उदयपुर ।  कृषि स्नातकों का शैक्षणिक भ्रमण दल रवाना महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर के   बी.एस.सी. कृषि स्नातक विद्यार्थियों का एक शैक्षणिक भ्रमण दल दिनॉंक 18.04.2022 को रवाना हुआ ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यवाहक अधिष्ठाता डॉ. एम.के. कौशिक ने बताया कि यह शैक्षणिक भ्रमण, विश्वविद्यालय की आईडीपी परियोजना की वित्तीय सहायता से महाविद्यालय के 45 स्नातक विद्यार्थियों का दल देश के प्रतिष्ठित कृषि विश्वविद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं का भ्रमण करेगा । यह दल विभिन्न संस्थाओं में कृषकों, विद्यार्थियों एवं वैज्ञानिकों से संवाद स्थापित कर वहॉं पर संचालित विभिन्न गतिविधियों एवं विकसित नवीनतम् प्रौद्योगिकी के बारे में जानकारी हॉंसिल करेगें । यह भ्रमण दल, कृषि विज्ञान केन्द नीमच, उद्यानिकी महाविद्यालय मन्दसोर, भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान, इन्दोर, केन्द्रीय कृषि अभियान्त्रिकी संस्थान भोपाल, भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान भोपाल, राष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र पंचमढ़ी एवं राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो, नागपुर जैसे ख्यातिमान संस्थाओं का भ्रमण करेगें । इस शैक्षणिक भ्रमण दल ने प्रभारी डॉ. के.के. यादव एवं सह-प्रभारी डॉ. शालिनी पिलानिया के नेतृत्व में प्रस्थान किया । यह शैक्षणिक भ्रमण दल दिनॉंक 18.04.2022 से 25.04.2022 तक विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों एवं देश के ख्यातिमान् संस्थानों का भ्रमण करेगा ।

इस आठ दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण दल को महाविद्यालय के कार्यवाहक अधिष्ठाता डॉ. एम.के. कौशिक ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण  डॉ. रामहरि मीणा, कीट विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एस. रमेश बाबु व संकाय सदस्य उपस्थित थे ।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *