रायसेन में दिशा समिति की बैठक सम्पन्न: शिवराज सिंह बोले- नकली खाद बेचने वालों पर हो सख्त कार्रवाई
28 जुलाई 2025, भोपाल: रायसेन में दिशा समिति की बैठक सम्पन्न: शिवराज सिंह बोले- नकली खाद बेचने वालों पर हो सख्त कार्रवाई – केंद्रीय कृषि मंत्री और सांसद शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को रायसेन में दिशा समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। केंद्रीय मंत्री ने बैठक के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए कि नकली खाद बेचने वालों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद और बीज समय पर मिलना चाहिए ताकि वे अच्छी फसल ले सकें।
नकली खाद बेचने वालों पर FIR के निर्देश
शिवराज सिंह ने नकली खाद-बीज बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा: “ऐसे लोग किसानों की मेहनत से खिलवाड़ करते हैं। इनके खिलाफ FIR दर्ज कर जेल भेजा जाए।” उन्होंने अधिकारियों से कहा कि खाद-बीज दुकानों की औचक जांच की जाए और कहीं भी गड़बड़ी मिले तो तत्काल कार्रवाई हो। इसके साथ ही, उन्होंने खाद वितरण में देरी या भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कृषि विभाग को सतर्क रहने और उचित निगरानी के निर्देश दिए।
हर घर को योजना का लाभ मिले
श्री चौहान ने जोर दिया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना जैसी योजनाओं का लाभ हर पात्र किसान तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने कहा कि ज़मीनी स्तर पर योजना क्रियान्वयन में लापरवाही न हो।
हर महीने किसानों से संवाद करें अधिकारी
मंत्री ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वे “हर महीने किसानों के साथ संवाद करें, उनकी समस्याएं सुनें और प्राथमिकता से समाधान करें।” उन्होंने कहा कि जनसुनवाई को मजबूत बनाएं ताकि किसानों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। शिवराज सिंह ने अधिकारियों से अपील की कि वे बारिश के इस समय में किसानों की खेती से जुड़ी जरूरतें प्राथमिकता पर पूरी करें ताकि समय रहते बुआई और अन्य कार्य हो सकें।
43613 महिलाएं बनीं लखपति दीदी
बैठक में यह भी बताया गया कि रायसेन जिले की 43,613 महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं। श्री चौहान ने इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि महिला सशक्तिकरण हमारी प्राथमिकता है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: