राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश में कृषि विभाग की योजनाओं की गड़बड़ियों को किया जायेगा दूर – मंत्री श्री पटेल

मध्यप्रदेश में कृषि विभाग की योजनाओं की गड़बड़ियों को किया जायेगा दूर – मंत्री श्री पटेल

भोपाल। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है कि योजनाओं की गड़बड़ियों को ठीक किया जायेगा। मंत्री श्री पटेल ने मंत्रालय में कृषि विभाग की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसानों के लिये संचालित योजनाओं का किसानों को शत-प्रतिशत लाभ मिलना चाहिये। श्री पटेल ने कहा कि योजनाओं के संचालन में बिचौलियों के लिये कोई स्थान नहीं है। बैठक में कृषि संचालक श्री संजीव सिंह मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement

डीज़ल पंप सेट बंद करें

किसानों को विभिन्न योजनाओं में मिलने वाले अनुदान पर चर्चा करते हुए मंत्री श्री पटेल ने कहा कि डीजल पम्प सेट के स्थान पर किसानों को विद्युत पम्प सेट दिये जाने को प्राथमिकता दी जाये। रोटावेटर, मल्टी क्रॉफ्ट थ्रेसर, स्प्रिंकलर, पाइप-लाइन, मोबाइल रेन गन, बीज वितरण संबंधी अनुदान योजनाओं की पुन: समीक्षा कर आवश्यक निर्णय लिये जायेंगे।

Advertisement8
Advertisement

मंत्री श्री पटेल ने नरवाई को जलाने से पर्यावरण को होने वाले नुकसान संबंधी आकलन की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अन्य प्रांतों से फसल कटाई के लिये आने वाले हॉर्वेस्टर संचालकों को अपने साथ में भूसा बनाने और खेतों की सफाई की मशीन भी लाने के निर्देश दिये जायेंगे।

Advertisement8
Advertisement

ड्रोन से दवाइयों का होगा छिड़काव

मंत्री श्री पटेल ने हस्त-चलित दवाई छिड़काव मशीनों के लिये अनुदान योजना को आगामी वर्ष से बंद करने के निर्देश दिये। उन्होंने कृषि संचालक को ड्रोन से दवाई छिड़काव के लिये योजना बनाने को कहा। इससे कम समय में अधिक खेतों में दवाइयों का छिड़काव किया जा सकेगा। किसान नुकसान से बचेंगे और उन्हें अधिक लाभ होगा कर्मठ अधिकारी-कर्मचारी पुरस्कृत होंगे कृषि मंत्री ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मठ अधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा और लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही भी की जायेगी।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement