उप संचालक कृषि ने 13 खाद-बीज विक्रेताओं को दिया नोटिस
08 अगस्त 2025, रीवा: उप संचालक कृषि ने 13 खाद-बीज विक्रेताओं को दिया नोटिस – कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशों के अनुसार राजस्व अधिकारियों तथा कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा खाद-बीज की बिक्री की लगातार निगरानी की जा रही है। अधिकारियों द्वारा दुकानों के निरीक्षण में मिली अनियमितताओं के प्रतिवेदन के आधार पर उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने 13 खाद-बीज विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस दिया है।
इन सभी विक्रेताओं को दुकान का लाइसेंस निलंबित करने तथा एफआईआर दर्ज कराने का नोटिस दिया गया है। निरीक्षण के दौरान एक्सपायरी डेट की खाद मिलने, खाद की मात्रा तथा बिक्री के अनुसार भण्डार का मिलान न होने एवं दुकानदार द्वारा खाद और बीज की बिक्री के संबंध में दस्तावेज उपलब्ध न कराने पर नोटिस दिया गया है। नोटिस का सात दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
उप संचालक कृषि ने मेसर्स प्रिंस खाद भण्डार बैकुण्ठपुर, एसके ट्रेडर्स सेमरिया, किसान सेवा केन्द्र मनिकवार, गुप्ता खाद भण्डार गुढ़, रोहिणी खाद एवं बीज भण्डार लालगावं, ज्योति गुप्ता खाद-बीज भण्डार लालगांव तथा सीताराम किराना स्टोर गुढ़ को नोटिस दिया है। उप संचालक ने कमलाकर ट्रेडर्स मझगवां विकासखण्ड त्योंथर, पाण्डेय खाद-बीज भण्डार त्योंथर, अनिल खाद भण्डार सेमरिया, दीपक ट्रेडर्स जवा, किसान कृषि सेवा केन्द्र जवा तथा मोहन कृषि बीज भण्डार गुढ़ को नोटिस दिया है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: