राज्य कृषि समाचार (State News)

कस्टम हायरिंग सेंटर का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

16 नवंबर 2025, रीवा: कस्टम हायरिंग सेंटर का कलेक्टर ने किया निरीक्षण – कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने गत दिनों ग्राम वेलहा में कस्टम हायरिंग सेंटर संचालित करने वाले किसान श्री विजय पटेल  के निजी कस्टम हायरिंग सेंटर का  निरीक्षण  किया और इससे अर्जित होने वाले लाभ के विषय में जानकारी ली।

इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि कस्टम हायरिंग सेंटर में आत्याधुनिक मशीनों को भी शामिल किया  जाए । उन्होंने कहा कि कस्टम हायरिंग सेंटर को और प्रभावी बनाएं । जिले में सिंचाई सुविधाओं में वृद्धि से धान का  रकबा  बढ़ा है।  आने वाले दिनों में इसमें और वृद्धि होगी और उपकरणों की मांग भी बढ़ेगी इसलिए अधिक से अधिक कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित किये जाने के लिये किसानों को प्रेरित करें। कस्टम हायरिंग सेंटर में ट्रैक्टर, रिवर्सिबल प्लाड, कल्टीवेटर, रोटावेटर, जीरो दिलेज सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, स्ट्रारीपर एवं पैडी थ्रेशर, सहित अन्य मशीनों का उपयोग कर स्वयं एवं अन्य किसानों के यहां किराये से काम कर आय  अर्जित  की जा सकती है। इन मशीनों में शासन द्वारा छूट का भी प्रावधान है अत: अधिक से अधिक किसान इनका उपयोग करें।

कलेक्टर ने  कृषि अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि कस्टम हायरिंग सेंटर में उपलब्ध  कराए  जाने वाले उपकरणों के अतिरिक्त अन्य जो उपयोग उपकरण प्रचलित हो, उनके बारे में भी किसानों को जानकारी दें। कलेक्टर ने कहा कि खेती उन्नतशील हुई है और खेती में उपकरणों का उपयोग कर किसान आय भी अर्जित कर रहे हैं। कलेक्टर ने नरवाई के प्रबंधन के लिये सुपर सीडर द्वारा पराली में बिना आग  लगाए  गेहूं की  बुवाई  करने, धान की पराली का उपयोग पशुओं के चारे के रूप में करने तथा डी कम्पोजर के उपयोग की बात कही।

श्री  विजय पटेल ने कस्टम हायरिंग सेंटर के बारे में कलेक्टर को बताया कि वर्ष 2024 में मैंने इसे 21 लाख 71 हजार रुपये की लागत से स्थापित किया जिसमें कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 6 लाख 93 हजार रूपये की अनुदान राशि दी गई। केन्द्र में 7 मशीनों का संचालन मैं स्वयं एवं आसपास के किसानों के खेतों में किराये के तौर पर कर रहा हूँ जिससे मुझे 2 से 3 लाख रुपये प्रति वर्ष मुनाफा हो रहा है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री सुधाकर सिंह, तहसीलदार श्री विनयमूर्ति मिश्रा, उप संचालक कृषि श्री यूपी बागरी, कृषि अभियांत्रिकी के सहायक कृषि यंत्री  श्री मुनीश  पांडेय तथा कृषक उपस्थित थे ।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement