खरीफ सीजन से पहले सीएम साय की समीक्षा बैठक: कहा- किसानों को सतत रूप से हो खाद की आपूर्ति
04 जुलाई 2025, रायपुर: खरीफ सीजन से पहले सीएम साय की समीक्षा बैठक: कहा- किसानों को सतत रूप से हो खाद की आपूर्ति – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार (1 जुलाई 2025 ) को मंत्रालय महानदी भवन में खरीफ सीजन की तैयारी को लेकर खाद और बीज की उपलब्धता पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश के किसानों को समय पर, पर्याप्त मात्रा में और गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज की सतत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
एनपीके खाद को बढ़ावा देने पर जोर
मुख्यमंत्री साय ने विशेष रूप से डीएपी के स्थान पर एनपीके खाद के उपयोग को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को एनपीके के लाभों के बारे में जानकारी दी जाए और इसकी उपलब्धता समितियों के माध्यम से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जिलों में सहकारी समितियों में खाद की स्थिति की नियमित निगरानी और समीक्षा के निर्देश भी कलेक्टरों को दिए।
अमानक खाद पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
मुख्यमंत्री ने अमानक और नकली खाद की बिक्री पर गहरी चिंता जताते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खरीफ का यह समय किसानों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, और इस दौरान खाद-बीज की आपूर्ति में किसी भी तरह की बाधा का सीधा असर फसल उत्पादन पर पड़ेगा।
बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी
बैठक में मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, सचिव श्री राहुल भगत, कृषि उत्पादन आयुक्त श्रीमती शहला निगार, कृषि संचालक श्री राहुल देव सहित मार्कफेड और कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: