CM Kisan Yojana: इस राज्य के 51 लाख किसानों को तोहफा, खातें में आए सीधे 2-2 हजार रुपए
29 अगस्त 2025, भोपाल: CM Kisan Yojana: इस राज्य के 51 लाख किसानों को तोहफा, खातें में आए सीधे 2-2 हजार रुपए – ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माजी ने नुआखाई उत्सव से एक दिन पहले मुख्यमंत्री किसान योजना के तहत 51 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में 1,041 करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किए। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 4,000 रुपये की वित्तीय सहायता दो किस्तों में दी जाती है। हाल ही में जारी की गई तीसरी किस्त में प्रत्येक किसान को 2,000 रुपये मिले हैं।
ज्यादातर लाभार्थी छोटे और सीमांत किसान हैं जिन्हें रबी फसल के लिए प्रारंभिक कृषि कार्यों में खर्चों के लिए यह राशि मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सहायता किसानों की उत्पादन क्षमता और आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
5 लाख नए किसानों को भी मिला लाभ
पूर्व बीजेडी सरकार के दौरान ‘कालिया’ योजना के तहत 46 लाख किसानों को सहायता मिलती थी। भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद जून 2024 में इस योजना का नाम बदलकर ‘CM किसान’ रखा गया और इसमें 5 लाख अतिरिक्त किसानों को शामिल किया गया।
धान की खेती के अलावा भी आय बढ़ाने की सलाह
मुख्यमंत्री ने किसानों को केवल धान की खेती पर निर्भर न रहने और मछली पालन, पोल्ट्री व अन्य फसलों में निवेश करने की सलाह दी। इससे किसानों की आय में स्थायी वृद्धि होगी। पिछले 14 महीनों में किसानों की आय में करीब 58,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। धान की प्रति क्विंटल आय अब 3,100 रुपये तक पहुंच गई है, जिसमें MSP के ऊपर 800 रुपये की अतिरिक्त राशि शामिल है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि ‘CM किसान’ और ‘PM किसान’ योजनाओं के तहत हर किसान को 10,000 रुपये की अतिरिक्त सहायता मिलती है, जबकि महिला किसानों को ‘सुभद्रा’ योजना के तहत सालाना 10,000 रुपये अतिरिक्त दिए जाते हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: