राज्य कृषि समाचार (State News)

छत्तीसगढ़ सरकार का तोहफा: बलरामपुर में नए तहसील भवन का उद्घाटन, 48 गांवों के किसानों को मिलेगा लाभ

21 जुलाई 2025, भोपाल: छत्तीसगढ़ सरकार का तोहफा: बलरामपुर में नए तहसील भवन का उद्घाटन, 48 गांवों के किसानों को मिलेगा लाभ – छत्तीसगढ़ सरकार लगातार ग्रामीण इलाकों में विकास कार्यों को गति दे रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति विकास, पिछड़ा वर्ग कल्याण और अल्पसंख्यक विकास विभाग व कृषि मंत्री  रामविचार नेताम एक दिवसीय प्रवास पर बलरामपुर पहुंचे। यहां उन्होंने ग्राम डौरा कोचली में 71 लाख 12 हजार रुपये की लागत से बने नए तहसील कार्यालय भवन का उद्घाटन किया।

इस मौके पर कृषि मंत्री ने क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने नए भवन का अवलोकन भी किया और इसके बाद विधायक मद से तहसील परिसर में शेड बनाने की घोषणा की। मंत्री नेताम ने क्षेत्र के विकास के लिए 26 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के 61 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया।

Advertisement
Advertisement

किसानों को मिलेगा सीधा फायदा

मंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ कृषि विपणन बोर्ड द्वारा विकासखंड बलरामपुर में 12 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से अलग-अलग विकास कार्य किए जाएंगे। उन्होंने साफ कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। साथ ही स्थानीय किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाया जाएगा। किसानों के धान बेचने के बाद बार-बार बलरामपुर जाने की परेशानी को दूर करने के लिए सहकारी बैंक और समिति की सुविधा भी देने की कोशिश होगी।

करोड़ों की लागत से होंगे सड़क-पुल के निर्माण

इनमें 12 करोड़ 72 लाख रुपये से अधिक की लागत के 59 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन शामिल है, जिसमें सीसी रोड, पुलिया निर्माण जैसे काम होंगे। वहीं, 13 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से 2 बड़े निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया है, जिसमें उच्च स्तरीय पुल और पहुंच मार्ग शामिल हैं।

Advertisement8
Advertisement

राजस्व दस्तावेज और प्रकरणों में मिलेगी सुविधा

कृषि मंत्री नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जिले में तेजी से विकास हो रहा है। नए तहसील भवन से आसपास के गांवों को बड़ा लाभ मिलेगा। अब राजस्व से जुड़े दस्तावेजों का बेहतर ढंग से संधारण होगा और प्रकरणों का निपटारा जल्दी होगा। इससे 48 गांवों के लोग सीधे लाभान्वित होंगे।

Advertisement8
Advertisement

हर पात्र को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास

श्री नेताम ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर पात्र परिवार को मकान का लाभ दिया जाएगा। साथ ही बिजली समस्या के समाधान के लिए बलरामपुर क्षेत्र में विद्युत सबस्टेशन बनाने की भी योजना है। पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कृष्णा गुप्ता ने कहा कि तहसील भवन के निर्माण से स्थानीय लोगों के राजस्व संबंधी काम तेजी से होंगे। मंत्री नेताम के मार्गदर्शन में क्षेत्र का लगातार विकास हो रहा है।

अनुविभागीय अधिकारी श्री आनंद राम नेताम ने बताया कि नए तहसील भवन से कामकाज में पारदर्शिता और रफ्तार आएगी। यहां लोक सेवा केंद्र की सुविधा भी जल्द शुरू होगी, जिससे आय, जाति, निवास और भूमि से जुड़े दस्तावेज आसानी से बन सकेंगे। कुल मिलाकर नए तहसील कार्यालय भवन से क्षेत्र के ग्रामीणों को अब गांव के पास ही सभी राजस्व और सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। इससे समय और पैसे की बचत होगी और सरकारी कामकाज में पारदर्शिता बढ़ेगी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement