छत्तीसगढ़: 12.76 लाख किसानों को मिला खेती के लिए ब्याज मुक्त ऋण, खाद भंडारण भी मजबूत
29 जुलाई 2025, भोपाल: छत्तीसगढ़: 12.76 लाख किसानों को मिला खेती के लिए ब्याज मुक्त ऋण, खाद भंडारण भी मजबूत – छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को खेती के लिए जरूरी रासायनिक खाद की निरंतर और सुचारु आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। खरीफ सीजन 2025 में 14.62 लाख मीट्रिक टन खाद का लक्ष्य तय किया गया है। इसके मुकाबले अब तक 14.47 लाख मीट्रिक टन खाद का भंडारण किया जा चुका है। किसानों को अभी तक 10.91 लाख मीट्रिक टन खाद का वितरण किया जा चुका है।
नैनो डीएपी और एनपीके जैसे विकल्पों को मिल रहा बढ़ावा
राज्य में डीएपी (डाय-अमोनियम फॉस्फेट) की जगह नैनो डीएपी को व्यवहारिक विकल्प के रूप में अपनाया जा रहा है। इसका भंडारण और वितरण बड़े स्तर पर किया जा रहा है।
इसके साथ ही, एनपीके और सिंगल सुपर फास्फेट (SSP) जैसे उर्वरकों का भंडारण भी बढ़ाया गया है। कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को ठोस डीएपी के बजाय इन विकल्पों का संतुलित उपयोग करने की सलाह दी जा रही है।
खरीफ सीजन 2025: उर्वरक लक्ष्य और भंडारण की स्थिति
खरीफ 2025 के लिए खाद का लक्ष्य इस प्रकार है:
1. यूरिया: 7.12 लाख मीट्रिक टन
2. डीएपी: 3.10 लाख मीट्रिक टन
3. एनपीके: 1.80 लाख मीट्रिक टन
4. पोटाश: 60 हजार मीट्रिक टन
5. सुपर फास्फेट: 2 लाख मीट्रिक टन
28 जुलाई 2025 तक की भंडारण स्थिति
1. यूरिया: 6,50,941 मीट्रिक टन
2. डीएपी: 2 लाख 48 मीट्रिक टन
3. एनपीके: 2,31,890 मीट्रिक टन
4. पोटाश: 77,976 मीट्रिक टन
5. सुपर फास्फेट: 2,85,684 मीट्रिक टन
कुल मिलाकर अब तक 14.46 लाख मीट्रिक टन खाद का भंडारण किया जा चुका है। इससे साफ है कि राज्य में खाद की कमी नहीं है और किसानों को समय पर आपूर्ति मिल रही है।
ब्याज मुक्त ऋण से किसानों को बड़ी राहत
छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को साहूकारों के कर्ज से बचाने और खेती-किसानी को आसान बनाने के लिए अल्पकालीन कृषि ऋण भी प्रदान कर रही है।
चालू खरीफ सीजन में 5661 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त ऋण वितरित किया गया है, जो कुल लक्ष्य का 72% है।
12.76 लाख किसानों को हुआ सीधा लाभ
अब तक राज्य के 12 लाख 76 हजार किसान इस ब्याज मुक्त कृषि ऋण योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। सरकार का लक्ष्य इस वर्ष कुल 7300 करोड़ रुपये का ऋण वितरित करने का है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: