छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में खाद की कालाबाजारी रोकने चलाया अभियान
15 जुलाई 2022, जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में खाद की कालाबाजारी रोकने चलाया अभियान – उप संचालक कृषि श्री एम.आर. तिग्गा जांजगीर के मार्गदर्शन में राजस्व एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जिले में संचालित खाद एवं बीज विक्रेताओं के फर्म का 13 जुलाई को औचक निरीक्षण किया गया। छ.ग. शासन व जिला प्रशासन की मंशानुरूप किसानों को उचित दर पर पीओएस मशीन से खाद वितरण एवं कालाबाजारी रोकने के लिए जिले में संचालित विकासखण्ड सक्ती के मेसर्स विकास खाद भण्डार, बालाजी खाद भण्डार व श्री राम सीड्स के द्वारा अनुज्ञप्ति पत्र में दर्शित गोदाम के अतिरिक्त अन्य गोदाम में उर्वरक का भण्डारण किया जाना पाया गया। जिसमें उर्वरक निरीक्षक एवं संयुक्त दल द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश के उल्लघंन के फलस्वरूप उक्त गोदाम में रखे उर्वरक को जप्त कर विक्रय प्रतिबंध करते हुए गोदाम सील बंद की कार्यवाही की गई। बालाजी खाद भण्डार सक्ती के पीओएस मशीन व गोदाम में उपलब्ध उर्वरक की मात्रा में भिन्नता के फलस्वरूप धारा 35 का उल्लंघन पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
उक्त कार्यवाही के दौरान संयुक्त संचालक कृषि श्री एम.के.चौहान, उप संचालक कृषि श्री एम.आर. तिग्गा, अनुविभागीय कृषि अधिकारी सक्ती श्री कृत राज, अनुविभागीय कृषि अधिकारी जांजगीर श्री एन.के. भारद्वाज, अनुविभागीय कृषि अधिकारी पामगढ़ श्री पंकज पटेल, तहसीलदार श्री मनमोहन प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार श्री शिव कुमार डडसेना, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सक्ती श्री जे.के. साहू व कृषि विकास अधिकारी श्री आर.एल पटेल एवं अन्य विभागीय उपस्थित थे। जिले के उर्वरक/बीज/कीटनाशक निरीक्षकों द्वारा किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक/बीज/कीटनाशक प्राप्त हो सके जिसके लिए जिले के सभी विकासखण्डों में उर्वरक/बीज/कीटनाशक निरीक्षकों द्वारा लगातार जिले के सभी कृषि केन्द्रों में निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये पर अब तक 36 कृषि केन्द्र संचालकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। जिसमें से 09 कृषि केन्द्र संचालकों के विरूद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश उल्लंघन पाये जाने पर उर्वरक का जप्ती कर विक्रय प्रतिबंधित किया गया है। इसके अतिरिक्त 03 कृषि केन्द्र संचालकों के विरूद्ध बीज नियंत्रण आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर गोदान का सील बंद करते हुए विक्रय प्रतिबंधित किया गया। एवं 1 उर्वरक विक्रेता का लाइसेंस निलंबन किया गया।
महत्वपूर्ण खबर: शहडोल, भोपाल, उज्जैन और नर्मदापुरम संभागों में ज़ोरदार बारिश