राज्य कृषि समाचार (State News)

सोयाबीन को मंडी में धूप दिखाकर लायें अधिक दाम पायें

16 अक्टूबर 2021, भोपाल I  सोयाबीन को मंडी में धूप दिखाकर लायें अधिक दाम पायें – मध्य प्रदेश से मानसून की विदाई के साथ ही मंडियों में खरीफ सीजन की प्रमुख फसल सोयाबीन की आवक बढ़ने लगी है लेकिन आवक बढ़ने के साथ ही सोयाबीन के भाव में तेजी गिरावट आने लगी है I वर्तमान में प्रदेश की प्रमुख मंडियों में सोयाबीन का भाव औसतन 4000 से 5000 रु. प्रति क्विं. चल रहा है भाव गिरने का एक कारण सोयाबीन का गीला होना भी है I

इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड द्वारा किसानों को सलाह दी जा रही है कि  किसान सोयाबीन की फसल मंडियों में विक्रय हेतु लाने से पहले सोयाबीन को अच्छे से धूप दिखाएं जिससे उनको सोयाबीन के उचित मूल्य मंडियों में विक्रय के समय प्राप्त हो सकें I मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री विकास नरवाल द्वारा समस्त मंडी सचिवों को इस आशय के निर्देश जारी किये गए हैं कि वह अपने मंडी क्षेत्र के कृषकों को इस आशय से अवगत करावें की किसान सोयाबीन की फसल धूप दिखाकर यथा सुखाकर मंडी प्रांगण में विक्रय हेतु लाएं जिससे कृषकों  को सोयाबीन की फसल का विक्रय उपरांत उचित मूल्य प्राप्त हो सके I

Advertisement
Advertisement

यह सूचना मंडियों में लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र से तथा अपने क्षेत्रों में मुनादी कराकर भी निरंतर करें I किसानों को मंडी प्रांगण में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसका पूरा-पूरा ध्यान मंडी प्रशासन रखे, यह निर्देश भी प्रबंध संचालक द्वारा दिए गए I

Advertisements
Advertisement5
Advertisement