राज्य कृषि समाचार (State News)

रतलाम में यूरिया खाद की कालाबाजारी का भंडाफोड़: 150 बोरी जब्त

12 दिसंबर 2025, रतलाम: रतलाम में यूरिया खाद की कालाबाजारी का भंडाफोड़: 150 बोरी जब्त – रतलाम जिले के बाजना थाना क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन ने एक बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए यूरिया खाद की अवैध ढुलाई रोक दी। बुधवार रात हुई कार्रवाई में एक टाटा 407 वाहन पकड़ा गया, जिसमें लगभग 150 बोरी यूरिया भरी मिलीं। शुरुआती जानकारी के अनुसार यह खाद मध्यप्रदेश से खरीदकर राजस्थान के पाटन के पास बेची जानी थी, ताकि उसे ऊँचे दामों पर विपणन किया जा सके, जबकि अनेक किसान उर्वरक के लिए परेशान हैं।

कैसे पकड़ा गया वाहन

रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर की गई। वाहन शिवगढ़ की ओर से आकर राजस्थान की तरफ जा रहा था। गहन जांच में पता चला कि खाद की यह खेप अवैध रूप से एक नेटवर्क के माध्यम से खरीदी और आपूर्ति की जा रही थी, जिससे स्थानीय आपूर्ति प्रभावित हो रही है।

पुलिस और प्रशासन की प्रतिक्रिया

पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक और अन्य जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्रशासन ने भी इस तरह की कालाबाजारी पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं और कहा गया है कि निगरानी कड़ी रखी जाएगी ताकि किसानों को समय पर और उचित मात्रा में खाद मिल सके। जिले में पहले से मौजूद खाद संकट की पृष्ठभूमि में ऐसी गतिविधियाँ और भी चिंताजनक मानी जा रही हैं।

मामले की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा खाद की आपूर्ति-रेखा (supply chain) में कहाँ-कहाँ गैप रहे हैं। प्रशासन ने साफ कहा है कि कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement