राज्य कृषि समाचार (State News)

बायोकेयर कृषि मार्गदर्शन केंद्र का शुभारंभ

27 जनवरी 2022, भोपाल ।  बायोकेयर कृषि मार्गदर्शन केंद्र का शुभारंभ – बायोकेयर एसआरएम प्रा. लि. के बायोकेयर कृषि मार्गदर्शन केंद्र का शुभारंभ मिसरोद में किया गया। बायोकेयर की सेवाएं एवं सुविधाओं के विस्तार हेतु संस्था का उद्घाटन कृषक जगत के निदेशक सचिन बोन्द्रिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. सुभाष बुद्धे (सीएमडी), विशेष अतिथि श्री अतुल यादव (संचालक), श्री नंदकिशोर घरजारे (मार्केटिंग मैनेजर) बायोकेयर एसआरएम प्राइवेट लि. भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में आये कृषकों को बायोकेयर के उत्पादों बायोसिल प्लस भू सुधारक, बायोसिल डीई, बायोफोर्स जैविक उर्वरक, नीम डी आयल केक, बायोकेयर रपिड वेस्ट डी कम्पोजऱ, एन फोर्स, बायोमक्स जी, बायोमक्स एल, रेमिन पी प्रोम, बायोसील एएल, बी. झाइम, बायोस्प्रिंड आदि की विस्तृत जानकारी दी गई ।

इस अवसर पर भागवती ऑर्गेनिक कृषि सेवा केंद्र के संचालक श्री गोपाल पाटीदार, श्री मनोहर पाटीदार, श्री कल्पेश पाटीदार, श्री अमन पाटीदार, श्री दक्ष पाटीदार, श्री राजाराम मिश्रा सहित ग्राम मिसरोद के प्रगतिशील कृषक श्री घासीराम पाटीदार, श्री भोजराज पाटीदार, श्री गोपाल पाटीदार, श्री तुलसी राम पाटीदार (गंगा सदन), श्री प्रेम नारायण पाटीदार, श्री तुलसी राम पाटीदार (बाखल वाले) सहित बड़ी संख्या में कृषक गण उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने बनेंगे 300 मुर्गी शेड

Advertisements
Advertisement5
Advertisement