राज्य कृषि समाचार (State News)

फसल तुरंत बेचने के लिये फायदेमंद सौदा पत्रक योजना

फसल तुरंत बेचने के लिये फायदेमंद सौदा पत्रक योजना

भोपाल, अप्रैल 21: मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर रबी फसलों की खरीदी के लिये राज्य सरकार ने व्यापक व्यवस्था के साथ-साथ किसानों की सुविधा के लिये सौदा पत्रक योजना भी लागू की है। इस योजना में किसान मंडी के बाहर भी व्यापारी को अपनी फसल बेच सकते हैं। मुरैना जिले में छोटे और मध्यम किसानों को सौदा पत्रक योजना बहुत रास आ रही है। पोरसा विकासखण्ड के ग्राम गिदौली निवासी किसान शिवनाथ पुत्र भगवान सिंह और ग्राम पिपरई निवासी किसान दिनेश पुत्र लज्जाराम शर्मा को इस योजना से गेहूँ और सरसों की फसल बेचने पर तुरंत लाभकारी मूल्य मिला है।

Advertisement
Advertisement

कृषक शिवनाथ ने अपना 50 क्विंटल गेहूँ गाँव के चौकीदार की सलाह पर पोरसा मंडी प्रांगण के बाहर सौदा पत्रक योजना में व्यापारी को बेचा। व्यापारी ने 1750 रूपये प्रति क्विंटल के भाव से शिवनाथ का पूरा गेहूँ खरीदकर उसे 87,500 रूपये नगद भुगतान किये। शिवनाथ इस व्यवस्था से बहुत खुश है। उसका मानना है कि यह योजना छोटे किसानों के लिये ज्यादा लाभकारी है।
कृषक दिनेश शर्मा ने अपनी 30 क्विंटल सरसों की फसल सौदा पत्रक योजना में व्यापारी को मंडी प्रांगण के बाहर बेची है। व्यापारी ने तुरंत उसे 3835 रूपये प्रति क्विंटल के भाव से एक लाख 15 हजार 50 रूपये नगद भुगतान किये।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement