राज्य कृषि समाचार (State News)एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

विभिन्न योजनाओं में सिंचाई उपकरणों हेतु 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित

18 जुलाई 2023, भोपाल: विभिन्न योजनाओं में सिंचाई उपकरणों हेतु 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित – संचालनालय, कृषि अभियांत्रिकी, मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2023- 2024 हेतु निम्नलिखित योजनाओं अंतर्गत सिंचाई उपकरणों हेतु दिनांक 17 जुलाई 2023 दोपहर 12 बजे से 31 जुलाई 2023 तक पोर्टल पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए  हैं। कृषक इस अवधि में  अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध ऑनलाइन लॉटरी दिनांक 01 अगस्त 2023 को सम्पादित की जावेगी। लक्ष्यों का विवरण इस प्रकार है –

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (माइक्रो इरिगेशन )– स्प्रिंकलर सेट, ड्रिप सिस्टम

Advertisement
Advertisement

राष्ट्रीय मिशन ऑन ईडिबल ऑइल तिलहन – स्प्रिंकलर सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत), पाईप लाईन सेट

खाद्य एवं पोषण सुरक्षा दलहन – स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत)

Advertisement8
Advertisement

खाद्य एवं पोषण सुरक्षा गेहूँ – स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत), रेनगन सिस्टम (जिले कटनी,सिवनी,सागर, पन्ना,
टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी,सतना, खंडवा, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, निवाड़ी हेतु। )

Advertisement8
Advertisement

खाद्य एवं पोषण सुरक्षा टरफा – स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट  (जिले जबलपुर, कटनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, डिण्डोरी, नरसिंगपुर, दमोह, पन्ना, रीवा, सीधी, सिंगरोली, सतना, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, रायसेन, होशंगाबाद, बैतूल हेतु। )

खाद्य एवं पोषण सुरक्षा धान– पाईप लाईन सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत)  (जिले कटनी, मंडला, डिण्डोरी, दमोह, पन्ना, रीवा, सीधी, अनूपपुर हेतु। )

बुंदेलखंड विशेष पैकेज दलहन– स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत) ( सागर,दमोह, पन्ना, टीकमगढ़,छतरपुर, दतिया, निवाड़ी ) जिले के लिए तय किए गए हैं।  इच्छुक कृषक अपना ऑन लाइन आवेदन 31 जुलाई तक करें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement5
Advertisement