राज्य कृषि समाचार (State News)

एग्री बिज़नेस इन्क्यूबेशन यूनिट के उपयोग हेतु आवेदन आमंत्रित

04 सितंबर 2020, भोपाल। एग्री बिज़नेस इन्क्यूबेशन यूनिट के उपयोग हेतु आवेदन आमंत्रित केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान नबीबाग भोपाल द्वारा विकसित प्रौद्योगिकियों पर आधारित एग्री बिज़नेस इन्क्यूबेशन यूनिट के उपयोग हेतु आवेदन / पंजीयन  आमंत्रित किये गए है।  आवेदन हेतु प्रथम चरण की अंतिम तिथि 21 सितम्बर 2020 है जबकि पंजीयन पूरे वर्ष चालू रहेंगे।  अधिक जानकारी के लिए ऑनलाइन वर्कशॉप में भाग ले सकते हैं।  ऑनलाइन वर्कशॉप एवं आवेदन /पंजीयन हेतु संस्थान की वेबसाइट www.ciae.nic.in/Public Information/Agri Business Incubation Centre पर विजिट कर सकते हैं अथवा  icarciaeabi@gmail.com पर ईमेल भी कर सकते हैं। 

महत्वपूर्ण खबर : भारत एक दिन में सबसे अधिक रोगियों के ठीक होने के शिखर पर पहुंचा

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement